AB News

छत्तीसगढ़ में लगी सौगातों की झड़ी, PM मोदी ने 17 हाईटेक स्टेशनों और 83 ओवरब्रिज का किया वर्चुअली शिलान्यास

रायपुर. लोकसभा चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ को सौगातों की झड़ी लग गई है, PM मोदी लगातार प्रदेश को करोड़ो की सौगातेे दे रहे है, इसी क्रम में आज सोमवार को लगभग 27 सौ करोड़ की सौंगात दी, अमृत भारत स्टेशन का शिलान्यास किया, इसके अलावा 83 रोड ओवर ब्रिज/रोड अंडर ब्रिज का भी शिलान्यास भी किया, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी इन कार्यक्रमों में वर्चुअली शामिल हुए.

छत्तीसगढ़ में लगी सौगातों की झड़ी, PM मोदी ने 17 हाईटेक स्टेशनों और 83 ओवरब्रिज का किया वर्चुअली शिलान्यास
छत्तीसगढ़ में लगी सौगातों की झड़ी, PM मोदी ने 17 हाईटेक स्टेशनों और 83 ओवरब्रिज का किया वर्चुअली शिलान्यास

इसे भी पढ़े – छत्‍तीसगढ़ में 34427 करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत, PM मोदी बोले- रोजगार के मिलेंगे नए अवसर, अन्‍नदाता को बनाएंगे ऊर्जादाता

इसे भी पढ़े – बिलासपुर से उसलापुर के बीच रेल फ्लाईओवर का लोकार्पण करेंगे PM मोदी, छत्तीसगढ़ को देंगे 583 करोड़ की सौगात

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ में पुनर्विकसित किए जा रहे 17 स्टेशनों का शिलान्यास हुआ जिसमें कोरबा, रायगढ़, राजनांदगांव, सरोना, भाटापारा, डोंगरगढ़, भिलाईनगर, हथबंध, बिल्हा, बैकुंठपुर रोड, अंबिकापुर, उसलापुर, पेंड्रारोड, जांजगीर नैला, चांपा, बाराद्वार, दल्लीराजहरा, भानुप्रतापपुर, निपनिया, मंदिरहसौद और भिलाई स्टेशन शामिल है.

Exit mobile version