Ola-Uber-Rapido Ban : कर्नाटक में 16 जून से बंद होंगी ओला-उबर और रैपिडो की बाइक टैक्सी सेवाएं, हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

Ola-Uber-Rapido Ban : कर्नाटक में 16 जून से बंद होंगी ओला-उबर और रैपिडो की बाइक टैक्सी सेवाएं, हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

Ola-Uber-Rapido Ban

कर्नाटक हाईकोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसले में ऐप आधारित बाइक टैक्सी सेवाओं पर 16 जून 2025 से पूरे राज्य में पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। बता दें कि यह निर्णय ओला, उबर और रैपिडो जैसी कंपनियों के लिए बड़ा झटका साबित हुआ है, जो बेंगलुरु जैसे शहरों में तेजी से बढ़ती बाइक टैक्सी सेवाओं का संचालन कर रही थीं।

READ MORE – AHMEDABAD PLANE CRASH : ब्रिटिश शाही परिवार की ‘ट्रूपिंग द कलर परेड’ में एयर इंडिया हादसे के पीड़ितों को श्रद्धांजलि, काली पट्टी और मौन रखकर जताया शोक

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने यह स्पष्ट किया कि जब तक राज्य सरकार मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत बाइक टैक्सी संचालन के लिए ठोस और स्पष्ट दिशानिर्देश नहीं बनाती, तब तक इन सेवाओं को वैध नहीं माना जा सकता। कोर्ट ने सरकार को तीन महीने के भीतर नई नीति तैयार करने के निर्देश भी दिए हैं।

Ola-Uber-Rapido Ban

बता दें कि यह मामला इन कंपनियों की उस याचिका से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने बाइक टैक्सी सेवाओं को वैध घोषित करने और पीली नंबर प्लेट वाले दोपहिया वाहनों को परिवहन श्रेणी में पंजीकृत करने की अनुमति मांगी थी। लेकिन कोर्ट ने इन दलीलों को खारिज कर दिया।

फैसले का व्यापक असर देखा जा रहा है:

  • यात्री प्रभावित: खासकर बेंगलुरु जैसे ट्रैफिक-प्रभावित शहरों में यात्रियों को अब तेज और किफायती सफर का विकल्प नहीं मिलेगा।
  • ड्राइवर प्रभावित: हज़ारों बाइक टैक्सी ड्राइवरों की रोज़ी-रोटी पर संकट मंडरा रहा है, जिन्हें अब नया रोजगार तलाशना होगा।

गौरतलब है कि कर्नाटक सरकार ने 2021 में इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी योजना शुरू की थी, लेकिन मार्च 2024 में इसे सुरक्षा व नियमन के अभाव में वापस ले लिया गया था। वहीं अब राज्य सरकार के पास तीन महीने का वक्त है। अगर वह इस दौरान ठोस नियमन नहीं बनाती, तो यह सेवाएं लंबे समय तक बंद रह सकती हैं।

READ MORE – Iran Israel War Update : ईरान-इजरायल संघर्ष और तेज़, ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ के जवाब में 150 मिसाइलें दागीं, चीन ने की निंदा, इजरायल में अलर्ट

नेशनल