AB News

NKH HOSPITAL NEWS : कोरबा के NKH हॉस्पिटल में मरीज की मौत से मचा बवाल, डॉक्टर पर लगा लापरवाही का आरोप, हंगामा और तोड़फोड़ के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला

NKH HOSPITAL NEWS

कोरबा। छत्तीसगढ़ की ऊर्जा नगरी कोरबा जिले कोसाबाड़ी क्षेत्र के न्यू कोरबा हॉस्पिटल (NKH) में एक मरीज की मौत होने के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। जिसमे अस्पताल प्रबंधन और परिजनों के बीच विवाद की स्थिति पैदा हो गई। मृतक के परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ और हाथापाई की। इसकी सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई, जहां पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची।

खबरों के मुताबिक, दादर खुर्द का रहने वाला सत्यनारायण पटेल को कुछ दिनों पहले उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसका उपचार चल रहा था। मंगलवार की सुबह ICU में लगभग 6 से 7 के बीच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने सत्यनारायण की मौत की सूचना मिलने के बाद अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया।

READ MORE – LOK SABHA ELECTIONS 2024 : होली बाद चढ़ेगा प्रदेश में चुनावी रंग, मोदी-राहुल समेत अन्य दिग्गज नेताओं के सभा का आयोजन

NKH HOSPITAL NEWS

परिजनों के मुताबिक सुबह 6 बजे तक सत्यनारायण पटेल परिजनों से बातचीत कर रहा था। अचानक उसकी मौत की जानकारी दी गई। इसके बाद आक्रोश की स्थिति बन गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि अस्पताल में नर्स और गार्ड के द्वारा अभद्रता कर उनके द्वारा विवाद किया गया। वहीं मारपीट करने पर उतारू हो गए। डॉं सुदीपकर शाह ने बताया मरीज को कई प्रकार के रोग थे। जिसका इलाज चल रहा था।

आज उसके सीने से पानी निकालना था। जिसकी तैयारी चल रही थी। अचानक सांस लेने में उसे दिक्कत हुई। इसके बाद उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों के साथ मारपीट नहीं की गई है। लेकिन गार्ड और नर्स के साथ हाथापाई जरूर हुई है।

सिविल लाइन थाना प्रभारी सुमन पोया के मुताबिक सत्यनारायण पटेल नामक व्यक्ति को भर्ती कराया गया था जिसे बीपी लो की शिकायत थी। एकमत होने के बाद परिजनों के द्वारा हंगामा मचाने की सूचना मिली थी, जहां मौके पर पहुंच पर परिजनों को समझाइश दी गई। शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है आगे की जांच अभी की जा रही है।

READ MORE – RAIPUR CRIME NEWS : रायपुर के पीएम आवास परिसर में सिक्योरिटी गार्ड ने गुंडे बुलवाकर कालोनी वासियों की करवाई पिटाई, तीन घायल, मोबाइल चोरी के आरोप

 

Exit mobile version