Raipur Crime News
रायपुर। राजधानी रायपुर के देवपुरी अमलीडीह में पीएम आवास परिसर कालोनी में सोमवार को होली के दिन सिक्योरिटी गार्ड ने बाहरी गुंडे बुलाकर कालोनी वासियों की लात-घूसों से की पिटाई कर दी। इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। इस घटना में कई बच्चों को भी चोट आई है।
दरअसल, यह मामला न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक कालोनी के लोगों ने सिक्योरिटी गार्ड पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया था। कालोनीवासियों पर भड़के सिक्योरिटी गार्ड ने को सबक सिखाने के लिए होली के दिन 10 से 12 गुंडों को साथ लेकर कालोनी पहुंचा। सभी गुंडे डंडे और राड लेकर कालोनी पहुंचे थे।
Raipur Crime News
कालोनी में पहुंचे गुंडे बदमाशों नेकालोनीवासियों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। लोगों ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने वहां के लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं बदमाशों ने घटना का साक्ष्य मिटाने कालोनी में लगे सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया।
हालांकि कालोनी के दूसरे कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई। इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का अंबेडकर अस्पताल में इलाज जारी है। कालोनी वासियों की पिटाई के दौरान कई बच्चे भी जख्मी हो गए।
READ MORE – TRAIN VIRAL VIDEO : शटिंग ट्रेन को धक्का मारते रेलवे कर्मचारियों का वीडियो हुआ वायरल….. नजारा देख चौंके लोग