spot_img
Tuesday, October 14, 2025

Bilaspur-Itwari Express : RPF की सतर्कता से 3.37 करोड़ की तस्करी नाकाम…! सोने-चांदी के ढेर से भरा था बैग

बिलासपुरर, 14 अक्टूबर। Bilaspur-Itwari Express : रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की मंडल टास्क टीम, नागपुर द्वारा 11 अक्टूबर को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया...

Latest Posts

Niyad Nella Naar Yojna : बस्तर में ‘‘नियद नेल्ला नार‘‘ योजना की शुरुआत, ग्रामीणों को मिलेगी बुनियादी सुविधाएं, सदन में CM ने की घोषणा

Niyad Nella Naar Yojna

दंतेवाड़ा। बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में समग्र विकास को लेकर छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार नई योजना लेकर आई है। साय शासन ने “नियद नेल्ला नार” नाम से नई योजना शुरु की है। ‘‘नियद नेल्ला नार योजना‘‘ अर्थात ‘‘आपका अच्छा गांव‘‘। विधानसभा में गुरुवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि यह योजना पुलिस कैंप से लगे 5 किलोमीटर क्षेत्र तक के गांव में लागू होगी। इस योजना के तहत बस्तर के आदिवासियों को कई मूलभूत सुविधाओं से जोड़ा जाएगा। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से कई सुविधाएं अब तक आदिवासी क्षेत्रों में नहीं पहुंची है। वह बुनियादी सुविधाएं बस्तर के गांव-गांव तक पहुंचाई जाएगी।

Niyad Nella Naar Yojna

गौरतलब है कि बस्तर के विकास के लिए कृत संकल्पित राज्य शासन द्वारा नियद नेल्ला नार योजना‘‘ की घोषणा की गयी है। इस क्रम में कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी और पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय द्वारा ब्लाक कुआकोंडा के दूरस्थ वनांचल ग्राम ककाडी पहुंचकर ग्रामीण से संवाद कर उन्हें बुनियादी सुविधाओं की स्वीकृति दी गयी।

इसके अन्तर्गत शुकर पालन, मुर्गी पालन एवं बकरी पालन के लिए हितग्राहियों का चिन्हांकन करने साथ ही इसी गांव के चुलापारा में उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। इसके अलावा उन्होंने ग्रामीणों के मांग के देखते हुए दो हैंडपंप तत्काल खुदवाने के लिए भी पीएचई विभागों को निर्देशित किया।

Niyad Nella Naar Yojna

इन जिलों में लागू होगी यह योजना
सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर में पुलिस कैम्प के आसपास के गांव में यह योजना लागू होगी। पिछले कुछ दिनों से लगातार अलग-अलग इलाको में नए पुलिस कैंप खोलने अभियान चलाए जा रहे थे। इन्हीं कैंपों के आसपास आपका अच्छा गांव योजना शुरू की जाएगी।

विकसित होगा इंफ्रास्ट्रक्चर

  • प्रधानमंत्री आवास दिए जाएंगे, प्राथमिक शालाएं खोली जाएगी।
  • आंगनबाड़ी केंद्र बनेंगे, सामुदायिक भवन और महतारी सदन बनाए जाएंगे।
  • पेयजल के लिए हर बसाहट में हैंडपंप की सुविधा दी जाएगी।
  • गांव के केंद्र में हाई मास्ट सोलर लाइट लगाई जाएगी।
  • युवाओं के लिए खेल मैदान, उप स्वास्थ्य केंद्र, पशु चिकित्सालय बनेंगे।
  • गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए सड़क बनेगी।
  • हर बसाहट में मनोरंजन के लिए केंद्र बनेंगे, जहां पांच टीवी सेट डीटीएच के साथ लगाए जाएंगे।
  • ब्लॉक मुख्यालय और जिला मुख्यालय में छात्रावास की व्यवस्था की जाएगी।

Niyad Nella Naar Yojna

आर्थिक विकास के प्रयास

  • सभी किसानों को सम्मान निधि दी जाएगी। सभी लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।
  • पीडीएस के तहत राशन और अन्य चीजें निशुल्क दी जाएंगी।
  • प्रत्येक परिवार को निशुल्क उज्जवला गैस कनेक्शन दिया जाएगा।
  • हर घर को आगामी 1 साल तक 500 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाएगी।
  • सार्वजनिक स्थलों पर निशुल्क विद्युत आपूर्ति होगी।
  • किसानों के लिए बीज की व्यवस्था होगी, कौशल उन्नयन की योजनाएं संचालित होंगी।
  • न्यूनतम समर्थन मूल्य पर वन उपज की खरीदी होगी। वन धन केंद्र बनाए जाएंगे।
  • गांव में बैंक सखी की नियुक्ति होगी और माइक्रो एटीएम की व्यवस्था होगी।
  • आवश्यकता अनुसार वन ग्रामों को राजस्व ग्राम घोषित किया जाएगा।
  • वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत वन अधिकार पत्र दिए जाएंगे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.