AB News

Niyad Nella Naar Yojna : बस्तर में ‘‘नियद नेल्ला नार‘‘ योजना की शुरुआत, ग्रामीणों को मिलेगी बुनियादी सुविधाएं, सदन में CM ने की घोषणा

Niyad Nella Naar Yojna

दंतेवाड़ा। बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में समग्र विकास को लेकर छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार नई योजना लेकर आई है। साय शासन ने “नियद नेल्ला नार” नाम से नई योजना शुरु की है। ‘‘नियद नेल्ला नार योजना‘‘ अर्थात ‘‘आपका अच्छा गांव‘‘। विधानसभा में गुरुवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि यह योजना पुलिस कैंप से लगे 5 किलोमीटर क्षेत्र तक के गांव में लागू होगी। इस योजना के तहत बस्तर के आदिवासियों को कई मूलभूत सुविधाओं से जोड़ा जाएगा। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से कई सुविधाएं अब तक आदिवासी क्षेत्रों में नहीं पहुंची है। वह बुनियादी सुविधाएं बस्तर के गांव-गांव तक पहुंचाई जाएगी।

Niyad Nella Naar Yojna

गौरतलब है कि बस्तर के विकास के लिए कृत संकल्पित राज्य शासन द्वारा नियद नेल्ला नार योजना‘‘ की घोषणा की गयी है। इस क्रम में कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी और पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय द्वारा ब्लाक कुआकोंडा के दूरस्थ वनांचल ग्राम ककाडी पहुंचकर ग्रामीण से संवाद कर उन्हें बुनियादी सुविधाओं की स्वीकृति दी गयी।

इसके अन्तर्गत शुकर पालन, मुर्गी पालन एवं बकरी पालन के लिए हितग्राहियों का चिन्हांकन करने साथ ही इसी गांव के चुलापारा में उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। इसके अलावा उन्होंने ग्रामीणों के मांग के देखते हुए दो हैंडपंप तत्काल खुदवाने के लिए भी पीएचई विभागों को निर्देशित किया।

Niyad Nella Naar Yojna

इन जिलों में लागू होगी यह योजना
सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर में पुलिस कैम्प के आसपास के गांव में यह योजना लागू होगी। पिछले कुछ दिनों से लगातार अलग-अलग इलाको में नए पुलिस कैंप खोलने अभियान चलाए जा रहे थे। इन्हीं कैंपों के आसपास आपका अच्छा गांव योजना शुरू की जाएगी।

विकसित होगा इंफ्रास्ट्रक्चर

Niyad Nella Naar Yojna

आर्थिक विकास के प्रयास

Exit mobile version