AB News

NEET Paper Leak 2024 : NEET पेपर लीक गिरोह का भंडाफोड़, 2 MBBS छात्र समेत चार गिरफ्तार, रडार पर नामी कॉलेज, जानिए पूरी खबर

NEET Paper Leak 2024

हम सभी कभी न कभी बीमार होते हैं और अक्सर डॉक्टर के इलाज से ठीक हो जाते हैं, क्योंकि डॉक्टर बनने वाला प्रत्येक व्यक्ति कड़ी मेहनत से मेडिकल की पढ़ाई करता है लेकिन इससे पहले वो नीट परीक्षा पास करता है जिसका पेपर लीक होने की खबरें आजकल खूब चर्चा में हैं।

दरअसल नीट यूजी 2024 की परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी। इस दौरान एग्जाम के पेपर लीक होने की खबरें मीडिया में आई। इसके बाद स्टूडेंट्स ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया और रिजल्ट रोकने की अपील की। हालांकि कोर्ट ने रिजल्ट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था लेकिन मामले में सरकार से जवाब मांगा है।
गौरतलब है कि वंशिका यादव नाम की प्रतिभागी ने वकील सनी कादियान के जारिए से अपनी याचिका दायर की थी।

READ MORE – BIJAPUR NAXALITES : बंद……. बंद……. बंद…….नक्सलियों ने 26 मई को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बंद का किया आव्हान, निर्दोष ग्रामीण आदवासियों की हत्याएं कर रही सरकार

NEET Paper Leak 2024

दूसरी ओर नीट पेपर लीक मामले में विभिन्न राज्यों की पुलिस हर दिन बड़े खुलासे कर रही है। दरअसल नेशनल इलेजिबिलिटी कम इंट्रेस टेस्ट यानी नीट मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने नीट पेपर सॉल्वर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 2 MBBS छात्र समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन और एक कार जब्त की गई है। वहीं गिरोह के तार पटना समेत राजस्थान तक जुड़े हैं।

गौरतलब है कि एनटीए नीट यूजी परीक्षा के लिए इस साल 24 लाख से ज्यादा प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। 05 मई, 2024 को नीट यूजी परीक्षा के लिए देश-विदेश में हजारों एग्जाम सेंटर बनाए गए थे। खास बात है कि इस साल राष्ट्रीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा में पेपर लीक होने की आशंका जताई गई थी।

NEET Paper Leak 2024

उधर सुप्रीम कोर्ट ने नीट एग्जाम के रिजल्ट पर रोक लगाने से इनकार के बाद नीट यूजी रिजल्ट एनटीए के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 14 जून, 2024 को जारी किया जाएगा। प्रतिभागी छात्र नीट यूजी परीक्षा व रिजल्ट से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/neet पर चेक कर सकते हैं।

आपको बता दें कि बीते दस से बारह साल में कई प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं।
ऐसे हालात देश के करीब-करीब सभी राज्यों में देखने को मिल रहे हैं। सबसे ज्यादा पेपर लीक यूपी, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, गुजरात जैसे राज्यों में देखने को मिली हैँ। इनमें ज्यादातर Paper Leak की खबरों पर परीक्षाएं कैंसल की हुई हैं।

NEET Paper Leak 2024

पेपर लीक की बढ़ती घटनाओं के बाद केंद्र सरकार ने एक्शन लिया था। इसके तहत सरकार ने राज्य सभा में एक विधेयक पेश किया है। बिल को सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) विधेयक 2024 यानी Public Examination (Prevention of Unfair Means) Bill 2024 नाम दिया है।

READ MORE – BILASPUR CRIME : बिलासपुर के सूने मकान में तीन दिनों से लापता युवक की फांसी के फंदे पर लटकी मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

Exit mobile version