AB News

Bijapur Naxalites : बंद……. बंद……. बंद…….नक्सलियों ने 26 मई को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बंद का किया आव्हान, निर्दोष ग्रामीण आदवासियों की हत्याएं कर रही सरकार

Bijapur Naxalites

बीजापुर। नक्सलियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो ने शनिवार को एक पर्चा जारी करते हुए 26 मई को बंद का आह्वान किया है। पर्चे में कहा गया है कि जनवरी से फासीवादी ‘ऑपरेशन कगार’ नाम पर हो रहे हत्याकांड एवं नरसंहारों के खिलाफ दक्षिण सब जोनल ब्यूरो में मई 26 मई को बंद को सफल बनाएं।

READ MORE – LOK SABHA ELECTION 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण का थमा चुनाव प्रचार, 8 राज्यों की 49 सीटों पर कल होगा मतदान, राहुल, स्मृति, राजनाथ सहित कई दिग्गजों की साख दांव पर

झूठी मुठभेड़ों, निर्दोष ग्रामीणों को जेलों में ठूंसने व झूठे सरेंडरों के विरोध में जन आंदोलन व जनयुद्ध को तेज करने का आह्वान किया गया है। दक्षिण बस्तर के सब जोनल कमेटी के प्रवक्ता समता ने जारी पर्चे में कहा है कि फोर्स की कार्रवाई में उनके 62 निर्दोष लोग मारे गए हैं।

Bijapur Naxalites

केंद्र एवं छत्तीसगढ़ में भाजपा सत्ता में आने के बाद अपने एजेंडे के अनुसार राज्य में अपनी कठपुतली आदिवासी मुख्यमंत्री के हाथों में निर्दोष आदिवासियों की हत्याएं करवा रही है। बीजापुर जिले में पीड़िया में झूठी मुठभेड़ में दस निर्दोषों ग्रामीणों को मारा गया।

इसके अलावा भी कई अन्य घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा गया है कि मुठभेड़ के नाम पर निर्दोष ग्रमीण आदिवासियों को मारा जा रहा है और बाद में उन्हें इनामी बताया जा रहा है। ऐसे में इसके विरोध में बंद का आयोजन किये जाने का फरमान जारी किया गया है।

READ MORE – BILASPUR CRIME : बिलासपुर के सूने मकान में तीन दिनों से लापता युवक की फांसी के फंदे पर लटकी मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

Exit mobile version