National Highway Project approved in Chhattisgarh
रायपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ को 10 हजार करोड़ रुपये की बड़ी सौग़ात दी है। बता दें कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 14 नई परियोजनाओं के लिए स्वीकृति दी है। इन परियोजनाओं से राज्य में सड़क बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी और परिवहन की सुविधाएं बेहतर होंगी।
दरअसल, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने आज नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ एक समीक्षा बैठक में भाग लिया, जिसमें डिप्टी सीएम अरुण साव भी मौजूद थे। इस महत्वपूर्ण बैठक में छत्तीसगढ़ में चल रही राजमार्ग परियोजनाओं की प्रगति और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई। इसके अलावा, 4 नई परियोजनाओं के लिए DPR को केंद्र से स्वीकृति मिल चुकी है, जिससे जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है।
National Highway Project approved in Chhattisgarh
परियोजनाओं से राज्य के आर्थिक-सामाजिक विकास को नई गति मिलेगी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस सौगात के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन परियोजनाओं से राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास को नई गति मिलेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि छत्तीसगढ़ सरकार सड़क निर्माण कार्यों को प्राथमिकता देते हुए सभी परियोजनाओं को समय पर पूरा किया जाएगा।
रायपुर-विशाखापट्टनम कॉरिडोर के लिए केंद्रीय मंत्री ने बधाई
वही केंद्रीय मंत्री ने रायपुर-विशाखापट्टनम कॉरिडोर के पहले चरण का कार्य पूरा होने पर छत्तीगढ़ सरकार और कअधिकारियों को बधाई दी हैं। वही सीएम साय ने कहा की छत्तीसगढ़ में चल रही परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा हर हफ्ते की जा रही हैं। ताकि काम बिना किसी देरी के और जल्द पूरा हो सके।
सीएम साय ने केंद्रीय मंत्री गडकरी से की थी मुलाकात
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से इस साल 19 जुलाई को मुलाकात की थी, जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ में बड़े सड़क परियोजनाओं की आवश्यकता पर जोर दिया था। अब संकेत मिल रहे हैं कि गडकरी ने उन्हीं प्रस्तावित परियोजनाओं में से कुछ को मंजूरी दे दी है, जिन्हें नेशनल हाईवे अथॉरिटी के तहत छत्तीसगढ़ में लागू किया जाएगा।