Morena Liquor Shop
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के हाथीगड्डा के पास अंग्रेजी शराब की दुकान पर शुक्रवार रात करीब 8:40 बजे बाइक से आए तीन बदमाशों ने काउंटर में फायरिंग कर दी। सीसीटीवी फुटेज देख कर आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि इन्हें किसी का ना तो खौफ है और न ही किसी का डर।मिली जानकारी के अन्जुसार इन बदमाशों ने शराब की दुकान से फ्री में शराब लेने की मांग की थी, जो पूरी नहीं होने पर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया। जैसे तैसे दुकान में मौजूद सेल्समैन ने छिपकर अपनी जान बचाई।
जब बदमाशों ने फायरिंग की उस वक्त दुकान में चार कर्मचारी मौजूद थे। जिसके तीन लोगो ने फायरिंग के बाद जान बचाकर भागे। इसके बाद बदमाश ने दुकान के बाहर गाली-गलौज करते हुए भाग निकले। फायरिंग की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। बतादें कि, जिले में बदमाश अवैध हथियारों से लगातार फायरिंग कर रहे हैं। फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं सीसीटीवी कैमरे के आधार पर बदमाशों की तलाश भी शुरू कर दी है।