MIRZAPUR SEASON 3
मुंबई। इन दिनों लोकप्रिय वेब सीरीज मिर्जापुर 3 लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। फैंस बेसब्री से वेब सीरीज की रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। लोकप्रिय वेब सीरीज मिर्जापुर के पिछले दोनों सीजन सुपरहिट रहे थे। एक बार फिर कालीन भैया और गुड्डू पंडित ‘मिर्जापुर 3’ के साथ वापसी करने जा रहे हैं।
बीते दिनों सीरीज का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया है। जिसने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर घूम मचा दी है। इसके तीसरे पार्ट में फैंस को कालीन भैया और गुड्डू के बीच ‘जंग’ एक बार फिर देखने को मिलने वाली है। एक इंटरव्यू के दौरान रितेश ने बतया कि, “ये हमारे नहीं, प्राइम वीडियो के हाथ में है।
MIRZAPUR SEASON 3
लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि ये जून-जुलाई के आसपास रिलीज होगी।” फ़िलहाल रितेश की बात से कोई फाइनल डेट का तो पता नहीं चल पाया है, लेकिन इतना मालूम पड़ गया कि आने वाले तीन-चार महीनों में ‘मिर्जापुर 3’ देखने को मिल सकती है। फिलहाल ऑफिशियल ऐलान होने की घोषणा बाकी है।