Milton Typhoon Warning
अमेरिका की तरफ तबाही बढ़ रही है। यह तबाही है मिल्टन तूफान। बात दें की मैक्सिको की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान मिल्टन ने फ्लोरिडा में दस्तक दे दी है। तूफान बीती रात सिएस्टा के पास समुद्री तट से टकराया। इससे फ्लोरिडा के सेंट पीटर्सबर्ग में 24 घंटे में 16 इंच बारिश हो चुकी है।
ये पिछले एक हजार साल में इलाके में होने वाली सबसे ज्यादा बारिश है। इलाके में 3 महीने की बारिश मात्र 3 घंटों में हो गई। वहीं मिलटन फ्लोरिडा से टकराने वाला साल का तीसरा तूफान है। इसके बाद से टैम्पा, सेंट पीटर्सबर्ग और फोर्ट मायर्स में 120 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं।
Milton Typhoon Warning
अमेरिकी तूफान केंद्र ने दावा किया है कि मिल्टन अब तक का सबसे विनाशकारी तूफान हो सकता है। इसीलिए 10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। तो वहीं तटवर्ती इलाकों को खाली करा दिया गया है। तूफान का आकार इतना विशाल है कि दक्षिण फ्लोरिडा के इलाकों में बवंडर आने की चेतावनी दी गई है।
यह तूफान 298 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। पश्चिम-मध्य फ्लोरिडा में अभी भी अचानक बाढ़ की आपात स्थिति बनी हुई है। जमीन पर कम से कम 7 बवंडर देखे गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मिल्टन इस साल अमेरिका में आने वाला 5वां तूफान है। इससे पहले 27 सितंबर को जॉर्जिया और कैरोलिनास में तूफान हेलेन ने यहां भारी तबाही मचाई थी।
Milton Typhoon Warning
फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस ने स्टेट की 67 काउंटियों में से 51 के लिए आपातकाल की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही लोगों को सलाह दी कि वे अपने शरीर के अंगों पर शार्पियों से अपना नाम, जन्मतिथि और आईडी नंबर लिख लें, ताकि किसी तरह की अनहोनी होने पर पहचान में मदद मिल सके। वहीं लोगों को सलाह है कि वे अपने घरों के अंदर रहें और जरूरी सामान पैक करके रखें। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि यह सदी का सबसे बड़ा और खतरनाक तूफान है।
read more – Milton Typhoon Warning : Milton फ्लोरिडा के तट से टकराया सदी का सबसे खतरनाक तूफान, कई शहरों में मची तबाही