spot_img
Tuesday, October 21, 2025

Big Allegations : बेटे की हत्या में पूर्व DGP पिता-मां-बहन और पत्नी पर FIR…! मृत बेटे का आरोप- पत्नी मेरी पर संबंध डैड से…यहां...

पंचकूला, 21 अक्टूबर। Big Allegations : पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) मुहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी एवं पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना, बेटी और बहू...

Latest Posts

Manu Bhaker Wins Bronze Medal : पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने शूटिंग में जीता ब्रॉन्ज, भारत को मिला पहला मेडल, सीएम साय ने दी बधाई

Manu Bhaker Wins Bronze Medal

पेरिस ओलंपिक 2024 में के दूसरे दिन भारत के एथलीट्स कई क्वालिफिकेशन मुकाबले खेलें गए। इस साल पेरिस ओलंपिक में देश के कुल 112 एथलीट 16 खेलों में हिस्सा ले रहे है। जिसमे 5 रिजर्व एथलीट भी शामिल है। भारत को अपना पहला मेडल भी मिल गया है। दरअसल, रविवार को भारत के खाते में पेरिस ओलंपिक का पहला मेडल आ चुका है। मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में भारत के लिए पहला मेडल जीत कर इतिहास रच दिया।

read more – SECOND SAWAN SOMVAR : आज सावन के दूसरे सोमवार जानिए पूजा मुहूर्त और महत्व

उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत का मान बढ़ाया है। मनु, एलिमिनेट होने से पहले दक्षिण कोरिया की किम येजी से केवल 0.1 अंक पीछे थीं, जिन्होंने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। 22 वर्षीय मनु भाकर का यह ओलंपिक्स में पहला मेडल है। इस स्पर्धा में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने वाली दोनों एथलीट दक्षिण कोरिया से रहीं।

Manu Bhaker Wins Bronze Medal

बचपन से ही खेलों में थी रुची

मनु भाकर हरियाणा के झज्जर से है। बचपन से ही मनु को खेलों में रुची रही है। वह जब 14 साल की थी, तभी उन्होंने निशानेाजी में अपना करियर बनाने का फैसला लिया था। उन्होंने जब अपने पिता राम किशन भाकर से शूटिंग की प्रैक्टिस के लिए पिस्टल लाने को कहा तो उनके पिता ने भी उनके फैसले का सम्मान किया और उन्हें पेस्टल लाकर दे दी।

उनके पिता के इस फैसले से आज मनु भाकर को ओलंपियन बना दिया है। वह टेनिस से लेकर स्केटिंग और मुक्केबाजी प्रतियोगिताओं में अक्सर हिस्सा लेती रहती थी। इसके अलावा उन्होंने एक मार्शल आर्ट में भी हिस्सा लिया था। जिसे नेशनल लेवल पर मेडल जीतने वाली थान टा के नाम से जाना जाता है।

सीएम साय ने दी बधाई

सीएम साय ने मनु को बधाई देते हुए, एक्स पर लिखा की पेरिस ओलंपिक में भारतीय शूटर मनु भाकर ने महिला वर्ग के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। निश्चित ही यह समूचे भारतवासियों के लिए गौरवान्वित करने वाला पल है। मनु को बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.