Manipur Violence
मणिपुर। मणिपुर के जिरिबाम में हिंसा का लगातार दौर जारी है। सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को भी तीन शव बरामद किए गए। बताया जा रहा है कि मिले शव में दो शिशुओं और एक महिला का शव नहीं के किनारे पाए गये है।
मिली जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले ही एक ही परिवार के छह सदस्यों को अगवा कर लिया गया था। बता दें कि मणिपुर से 15 किलोमीटर दूर अपहरण की घटना हुई थी। फिलहाल अभी तक शवों की पहचान नहीं हो पाई है। शवों का डीएमए टेस्ट करवाया जाएगा।
READ MORE – Mungeli Road Accident : मुंगेली में भीषण सड़क हादसे २ की दर्दनाक की मौत, ट्रेलर ने बाइक सवार युवकों को कुचला
Manipur Violence
बता दें कि मंगलवार को सुरक्षाबलों ने जिरिबाम में ही एक मुठभेड़ में 10 उग्रवादियों को ढेर कर दिया था। उग्रवादियों ने एक सीआरपीएफ पोस्ट पर हमला किया था।
उसी गांव में मैतेई परिवार से कम छह लोगों का अपहरण कर लिया गया था जिनमें तीन बच्चे और महिला भी शामिल थी। वही पीड़ित परिवार ने केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है। जिससे परिवार के लोगो को बचाया जाए।
Manipur Violence
मणिपुर में हो रहे लगातार हिंसा के कारण जिन पुलिस थाना क्षेत्रों में AFSPA को फिर से लागू किया गया है, उनमें इंफाल पश्चिम जिले के सेकमाई और लामसांग, इंफाल पूर्व जिले के लामलाई, जिरीबाम जिले के जिरीबाम, कांगपोकपी जिले के लेइमाखोंग और बिष्णुपुर जिले के मोइरांग शामिल हैं।
क्यों लगाया जाता है AFSPA?
आर्म फोर्स के संचालन को सुविधाजनक बनाने के लिए AFSPA के तहत किसी क्षेत्र या जिले को अशांत अधिसूचित किया जाता है। AFSPA अशांत क्षेत्रों में काम करने वाले सशस्त्र बलों को सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए तलाशी लेने, गिरफ्तार करने और गोली चलाने के व्यापक अधिकार देता है।
READ MORE – CHHATTISGARH ROAD ACCIDENT : कोरिया में भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत, 1 घायल