Man found alive on funeral pyre in Rajasthan
झुंझुंनू। राजस्थान के झुंझुंनू में गुरूवार (21 नवंबर) को एक व्यक्ति चिता पर लेटते ही जिंदा हो गया। व्यक्ति को अस्पताल में डीप फ्रीज में रखा गया। फिलहाल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के झुंझुंनू में एक व्यक्ति की मौत हौ गई। उसके शव को अस्पताल के डीप फ्रीज में रखा गया। 2 घंटे बाद शव को फ्रीज से निकाला गया। शव को जब दाह संस्कार के लिए चिता पर रखा जा रहा था। तभी चिता पर लेटे व्यक्ति की सांसे चलने लगी। जिसे आनन-फानन में तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका ईलाज जारी।
Man found alive on funeral pyre in Rajasthan
तबियत बिगड़ने से व्यक्ति की मौत
झुंझुंनू के बगड़ में स्थित मां सेवा संस्थान के आश्रय गृह में रहने वाला रोहिताश(25) अनाथ और मूकबधीर है। गुरूवार के दिन रोहिताश की तबियत अचानक बिगड़ने लगी। जिसे झुंझुंनू के भगवान दास खेतान हॉस्पीटल के इमरजेंसी वार्ड में एडमिट कराया गया। जहां ईलाज के दौरान लगभग 1 बजे रोहिताश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
शव को 2 घंटे तक डीप फ्रीज में रखा
रोहिताश के शव को हॉस्पीटल अस्पताल की मॉर्च्युरी के डीप फ्रीज में रख दिया गया। करीब 2 घंटे बाद रोहिताश के शव को पुलिस द्वारा पंचनामा करके मां सेवा संस्थान के पदाधिकारियों को सौंप दिया गया।
Man found alive on funeral pyre in Rajasthan
चिता पर लेटते ही सांसे चलने लगी
पदाधिकारी शव को जलाने के लिए मुक्तिधाम ले गए। यहां पर जैसे ही रोहिताश के शव को चिता पर रखा जा रहा था। उसकी सांसे चलने लगी, जिसे देखकर लोग डर गए। इसके बाद एंबुलेस बुलाकर आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। अभी उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
मामले की जांच के लिए कमेटी गठित
इस मामले की सूचना मिलने के बाद कलेक्टर ने रात 10.30 बजे पीएमओ डॉक्टर डिप्टी डायरेक्टर सहित अन्य अधिकारियों के साथ मीटिंग बुलाया गया।कलेक्टर का कहना है कि जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है। पीएमओ से रिपोर्ट मांगी गई है। पूरे मामले से मेडिकल डिपार्टमेंट के सचिव को जानकारी दे दी गई है