Malayalam Cinema News
मुंबई। साउथ सिनेमा के सुपरस्टार और एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) के अध्यक्ष मोहनलाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 19 अगस्त को हेमा कमेटी की रिपोर्ट के बाद, साउथ सिनेमा की कई अभिनेत्रियों ने बड़े एक्टर्स, फिल्म निर्माताओं और तकनीशियनों पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे।
बता दें कि, आरोपों के बाद 27 अगस्त को मोहन लाल के साथ ही साथ एशोसिएशन के 17 सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया।
हेमा कमेटी के रिपोर्ट के बाद हुआ बवाल
एक्ट्रेस रेवती संपत के यौन उत्पीड़न के आरोपों के संदर्भ में हेमा कमेटी की रिपोर्ट के बाद मलयालम इंडस्ट्री में हलचल मच गई है। हाल ही में, एक्ट्रेस मीनू मुनीर ने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न की कहानी सोशल मीडिया पर साझा की। इन आरोपों के बाद संस्था के कई सदस्यों ने इस्तीफे दिए हैं। बताया जा रहा है कि एक्टर मोहनलाल के इस्तीफे के बाद पूरा पैनल बर्खास्त कर दिया गया है।
Malayalam Cinema News
चुनाव के बाद कमिटी का गठन
वही एसोसिएशन ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा हैं कि कुछ एक्ट्रेस के द्वारा कमेटी के सदस्यों पर लगाए गए आरोपों के आधार कमेटी को भंग कर दिया गया है। चुनाव के बाद फिर एक नई कमेटी बनाई जाएगी । हमारी गलतियों को बताने करने और सुधार के सुझाव देने के लिए हम सभी का आभार प्रकट करते हैं।