Makar Sankranti 2025
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर लाड़ली बहना योजना के तहत शाजापुर के कालापीपल में जनवरी माह की राशि का अंतरण किया जाएगा। साथ ही जिला स्तर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में महिलाओं को तिल, गुड़, कंगन और सुहाग सामग्री का वितरण किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शीतलहर को देखते हुए कलेक्टरों को स्कूल समय में आवश्यक बदलाव करने का निर्देश दिया और आगामी परीक्षाओं के लिए स्कूल और कॉलेजों में समन्वय स्थापित करने की आवश्यकता पर बल दिया। सिंहस्थ की तैयारियों के संदर्भ में, उन्होंने भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभाग के अधिकारियों को प्रयागराज में महाकुंभ की व्यवस्थाओं का अध्ययन करने की सलाह दी, ताकि सिंहस्थ के दौरान प्रदेश में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मकर संक्रांति पर्व की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में एक-एक स्थान पर मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा। बताया गया कि 12 जनवरी को शाजापुर के कालापीपल में मुख्यमंत्री डॉ. यादव लाड़ली बहनों के खातों में जनवरी माह की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे।
इस अवसर पर पूरे प्रदेश में महिला सशक्तिकरण पर केन्द्रित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। दिनांक 12 जनवरी से 14 जनवरी के मध्य जनकल्याण शिविरों में मकर संक्रांति से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
Makar Sankranti 2025
सीएम मोहन ने दिए निर्देश :
अलाव की व्यवस्था: सार्वजनिक स्थलों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मुख्य बाजार और रैन बसेरे में अलाव की व्यवस्था की जाएगी ताकि लोग ठंड से बच सकें।
फुटपाथ पर सोने वालों का ध्यान: फुटपाथ और खुले स्थानों पर सोने वालों को सुरक्षित स्थानों पर रात्रि विश्राम के लिए भेजा जाएगा।
चिकित्सा व्यवस्थाएं: सर्दी, खांसी और अन्य बीमारियों से बचाव के लिए जिला अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, साथ ही चिकित्सा शिविर भी लगाए जाएंगे।
एचएमपीवी वायरस से बचाव: प्रदेश में एचएमपीवी वायरस के प्रसार को रोकने के लिए विशेष सावधानी बरती जाएगी और इसके बचाव के उपायों का प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा।
read more – E-Cabinet in MP : मध्य प्रदेश में शुरू होगी ई-कैबिनेट, उत्तराखंड में चार साल पहले हुई थी शुरुआत