Mahsamund Crime News
महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सांकरा थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। आरोप है कि छह लोगों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर बुजुर्ग की जान ले ली। इन आरोपियों में महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने इस मामले में सभी छह आरोपितों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।
READ MORE – दिल्ली AIRPORT पर सख्त चेकिंग के बाद विमान में लाइटर-बीड़ी लेकर पहुंचा शख्स, बाथरुम में उड़ा रहा था धुंआ!
मृतक बुजुर्ग का नाम रामलाल साहू (70) बताया जा रहा है। वह सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम बेलौदा के रहने वाले थे। पुलिस के अनुसार, रामलाल साहू का अपने पड़ोसी रामकुमार साहू से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार सुबह दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई। आरोप है कि रामकुमार साहू और उसके परिवार के लोगों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर रामलाल साहू की हत्या कर दी।
Mahsamund Crime News
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने रामकुमार साहू, उसकी पत्नी, दो बेटे और दो बेटियों सहित छह लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह घटना क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है। उनका कहना है कि पुलिस ने समय रहते हस्तक्षेप नहीं किया होता तो यह घटना नहीं होती।
READ MORE – DELHI SUV STUNT : दिल्ली की सड़कों पर SUV से किया खतरनाक स्टंट, पुलिस ने जब्त की एसयूवी, ड्राइवर फरार