Mahasamund BREAKING News
महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से एक दर्दनाक और चौंका देने वाला मामला सामने आया है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के बागबाहरा स्थित शासकीय हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के क्वार्टर नंबर H-2/05 में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली। मृतकों में बसंत पटेल (42 वर्ष), उनकी पत्नी भारती पटेल (38 वर्ष), बेटी सेजल पटेल (11 वर्ष) और बेटा कियांश पटेल (4 वर्ष) शामिल हैं।
बता दें कि घटना की जानकारी तब मिली जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर पड़ोसियों ने शक जताया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जब दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर का दृश्य दिल दहला देने वाला था। पत्नी और दोनों बच्चों के शव फर्श पर पड़े थे, जबकि बसंत पटेल की लाश फांसी के फंदे से लटकी मिली। प्रारंभिक आशंका है कि बसंत पटेल ने पहले पत्नी और बच्चों को जहर देकर मार डाला और फिर खुद फांसी लगा ली।
Mahasamund BREAKING News
बसंत पटेल बागबाहरा स्थित आदिम जाति कल्याण विभाग के ब्लॉक कार्यालय में चपरासी के पद पर पदस्थ था। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी गई है। घर अंदर से बंद था, जिससे आत्महत्या की आशंका को बल मिला है। फिलहाल बागबाहरा पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सभी संभावित कारणों की गहराई से जांच की जा रही है।
यह घटना पूरे इलाके में सनसनी फैला गई है और स्थानीय लोग स्तब्ध हैं। आत्महत्या के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है।
READ MORE – SUKMA SOLDIER SUICIDE : सुकमा में गोपनीय सैनिक ने खुद को मारी गोली, मौके पर ही मौत