spot_img
Friday, October 17, 2025

Live-Puna Margam : जगदलपुर में अब तक का सबसे बड़ा नक्सली आत्मसमर्पण…! CM और Deputy CM के समक्ष किया औपचारिक समर्पण…यहां देखें

जगदलपुर, 17 अक्टूबर। Live-Puna Margam : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लंबे समय से चल रहे उग्रवाद के खिलाफ राज्य सरकार को एक...

Latest Posts

Ludhiana Jagran Incident : लुधियाना में माता के जागरण के दौरान भीषण हादसा, पंडाल गिरने से दो लोगों की मौत, कई घायल

Ludhiana Jagran Incident

लुधियाना। नवरात्रि के अवसर पर अभी देश भर में इन दिनों मां दुर्गा की झांकियों और पंडालों में देवी जागरण और भजन-कीर्तन की धूम मची हुई है। ऐसे में पंजाब के देवी जागरण के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि तेज आंधी की वजह से हंबडा रोड स्थित श्री गोविंद गोधाम मंदिर के पास हो रहे माता के जागरण का पंडाल गिर गया।

READ MORE – Chennai Air Show : चेन्नई के मरीना बीच में एयर शो में बड़ा हादसा, लाखों लोगों की भीड़ में मची अफरा-तफरी, 5 लोगों की मौत, कई लोगों की हालत गंभीर

इस हादसे में दो महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए। घायलों में अधिकतर बच्चे शामिल हैं। सभी घायलों को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 7 लोगों की हालत गंभीर बताई है। मामले की जानकरी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर राहत कार्य के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी।

Ludhiana Jagran Incident

खबरों के मुताबिक घटना पंजाब के लुधियाना में शनिवार देर रात हुई, देवी जागरण के लिए पंडाल लगवाया गया लेकिन जागरण के दौरान ही मंच के ऊपर लाइट के लिए लगाया गया स्टैंड गिर पड़ा। रात में करीब दो बजे जागरण कार्यक्रम शबाब पर था। माता के भजनों पर लोग झूम कर नृत्य कर रहे थे। इसी दौरान तेज आंधी चलने लगी। जिसके कारण मौके पर अफरातफरी मच गई। तो वहीं स्टैंड के नीचे दो महिलाएं दब गईं, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।

मरने वाली महिलाओं की पहचान ऋषि नगर की रहने वाली रजनी और द्वारका ऐनक्लेव में रहने वाली सुनीता कुमारी के रुप में हुई हैं। वही घटना के बाद पुलिस ने आयोजकों और सिंगर को हिरासत में ले लिया और जागरण का सामान जब्त कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस घटना से जुड़े जिम्मेदार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है।

READ MORE – Obscene dance : नवरात्री में भक्ति और के साथ खिलवाड़, मैनपाट दुर्गा पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिलाओं का अश्लील और फूहड़ डांस, बिना अनुमति किया गया था आयोजन

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.