AB News

Lok Sabha Election 2024 : छत्‍तीसगढ़ सीमावर्ती राज्यों की सीमा पर निगरानी, 36 हजार सुरक्षाकर्मी होंगे तैनात

Lok Sabha Election 2024

रायपुर। प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव महोत्सव को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जा रहे है। जहां पड़ोसी राज्यों में समन्वय के साथ सीमा की लगातार निगरानी की जा रही है। वहीं प्रदेश में 36,000 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जायेगा। इनमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) आदि शामिल हैं।

READ MORE – LOK SABHA ELECTION 2024 : चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के मार्गदर्शन के लिए जारी आदर्श आचार संहिता की जानकारी, नियमों का पालन करें

सोमवार को डीजीपी अशोक जुनेजा ने पुलिस मुख्यालय में पड़ोसी राज्यों के डीजीपी व अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा अंतरराज्यीय समन्वय समिति की बैठक की। जिसमें यह तय किया गया कि सभी पड़ोसी राज्य मिलकर अपनी सीमा पर निगरानी रखेंगे और आपस में खुफिया सूचनाओं का अदान-प्रदान करेंगे।

Lok Sabha Election 2024

नशीले मादक पदार्थों की तस्करी रोकने तथा अपराधियों व नक्सलियों की नकेल कसने के लिए भी सभी पड़ोसी राज्य मिलकर अभियान चलाएंगे। बैठक में प्रदेश के डीजीपी अशोक जुनेजा समेत सरगुजा क्षेत्र के आइजी अंकित गर्ग व अन्य पुलिस पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में सीमावर्ती राज्यों में सक्रिय नक्सली दस्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियानों में समन्वय स्थापित कर और सक्रिय अभियान चलाने पर जोर दिया। बैठक में सीमावर्ती क्षेत्रों में चेक पोस्ट अथवा नाका सक्रिय करने पर प्रभावी रणनीति बनाई गई। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की सीमायें सात राज्यों अर्थात मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओड़िशा, झारखंड और उत्तर प्रदेश को छूती है। सभी राज्यों से लगातार संपर्क साधा जा रहा है।

READ MORE – FROG FOUND IN PICKLE BOX : मिड डे मील में स्कूल के अचार डिब्बे में मिला मरा हुआ मेंढक, स्कूल में मचा हड़कंप, एसडीएम ने दिए जांच के आदेश

Exit mobile version