AB News

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के सातवे चरण के प्रचार का आज आखरी दिन, आज शाम विवेकानंद रॉक जाएंगे पीएम मोदी, लोगों की एंट्री पर लगा बैन

Lok Sabha Election 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के सातवे चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। 1 जून को सातवें और आखिरी चरण में 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की कुल 57 सीटों पर मतदान किया जायेगा। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में मतदान का क्रम समाप्त हो जाएगा। इसके बाद 4 जून को चुनाव के परिणाम की घोषणा की जाएगी।

तो वही आज चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद पीएम मोदी कन्याकुमारी के लिए रवाना हो जाएंगे। सातवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान होपना है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट भी शामिल है। यहां मोदी का मुकाबला कांग्रेस के अजय राय से है।

Lok Sabha Election 2024

खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को कन्याकुमारी जाएंगे। पीएम मोदी यहां 48 घंटे ध्यान लगाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीकन्याकुमारी के प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल में दो दिन ध्यान लगाएंगे। यहां करीब 45 घंटे के उनके प्रवास के लिए सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं। वहीं, 2 जून की शाम तक यहां विजिटर्स की एंट्री पर रोक लगा दी गई है।

इस दौरान यहां प्राइवेट बोट्स को यहां आने की अनुमति भी नहीं दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक अगले 2 दिनों तक विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर 2 हजार पुलिसकर्मी को प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। इसके अलावा कई अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी पीएम मोदी की निगरानी करेंगी। प्रधानमंत्री मोदी का ये ध्यान 30 मई से 1 जून तक चलेगा।

सातवें चरण में इन राज्यों में होगा मतदान

read more – FIRE IN RAIPUR FACTORY : राजधानी के गद्दे कारखाने में भाषण आग लगने से दो महिलाओ की मौत

 

Exit mobile version