spot_img
Wednesday, November 5, 2025

Big Railway Accident : छत्तीसगढ़ में बड़ा रेल हादसा…! बिलासपुर के पास पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी से टकराई…6 की मौत, दर्जनभर घायल…यहां देखें जारी हेल्पलाइन...

बिलासपुर, 04 नवंबर। Big Railway Accident : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार शाम एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार, शाम करीब...

Latest Posts

Liquor Scam Case : Ex CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को EOW कोर्ट में पेश…ED ने दाखिल किया चालान…Video

रायपुर, 15 सितंबर। Liquor Scam Case : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज शराब घोटाले से जुड़े बहुचर्चित मामले में एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल को EoW (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा) की विशेष अदालत में पेश किया। चैतन्य को हाल ही में ED ने इस मामले में गिरफ्तार किया था

कोर्ट में क्या हुआ?

ED ने आज कोर्ट में चैतन्य बघेल के खिलाफ चार्जशीट (चालान) दाखिल की। पेशी के दौरान ED की टीम ने मामले से जुड़े कई दस्तावेज अदालत के समक्ष रखे। ED की कार्रवाई के बाद अब चैतन्य की कानूनी मुश्किलें और बढ़ने की संभावना है।

EoW की अगली तैयारी

EoW ने कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट जारी करने का आवेदन किया है। संभावना जताई जा रही है कि EoW जल्द ही चैतन्य बघेल की रिमांड मांगेगी, ताकि इस बहुचर्चित घोटाले से जुड़े और भी पहलुओं की जांच की जा सके। बता दें कि, चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग और आर्थिक अनियमितताओं के आरोप में गिरफ्तार किया था। यह मामला पूर्ववर्ती सरकार के समय का है, जब राज्य में सरकारी शराब व्यापार में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के आरोप लगे थे। इस मामले में अब तक कई अधिकारियों, बिचौलियों और व्यापारियों से पूछताछ हो चुकी है। बहरहाल, चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी और पेशी ने छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर सियासी हलचल तेज कर दी है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इससे पहले ED की कार्रवाई को ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ बताया था। आगे की कार्यवाही कोर्ट द्वारा प्रोडक्शन वारंट पर फैसला जल्द लिया जाएगा। ED और EoW दोनों एजेंसियां चैतन्य बघेल से पूछताछ की योजना बना रही हैं। आने वाले दिनों में इस मामले में और भी बड़ी गिरफ्तारियां या खुलासे संभव हैं।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.