spot_img
Friday, November 14, 2025

Big Action by ED : ईडी की बड़ी कार्रवाई…! भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की ₹61.20 करोड़ की संपत्ति कुर्क

रायपुर, 13 नवम्बर। Big Action by ED : प्रवर्तन निदेशालय के रायपुर जोनल कार्यालय ने छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले की जांच के तहत...

Latest Posts

Air Show Rehearsal : सूर्यकिरण और आकाशगंगा की रिहर्सल ने बढ़ाया उत्साह…! हॉक जेट्स और पैराट्रूपर कमांडो ने शानदार दिखाए करतब…एयर शो रोमांच का Video

रायपुर, 04 नवंबर। Air Show Rehearsal : छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 के अंतिम दिन यानी 5 नवंबर को नवा रायपुर का आसमान रोमांच और देशभक्ति से गूंजने वाला है। इस दिन भारतीय वायुसेना की ‘सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम’ शानदार एयर शो का प्रदर्शन करेगी, जो राज्योत्सव के समापन समारोह का सबसे भव्य आकर्षण होगा। कार्यक्रम से पहले 4 नवंबर को सुबह 10 बजे रिहर्सल आयोजित की गई। रिहर्सल में नौ हॉक फाइटर जेट्स ने लगभग 40 मिनट तक आसमान में करतब दिखाए। इन जेट्स ने बॉम्ब बर्स्ट, एरोहेड, लूप और हार्ट-इन-द-स्काई जैसी फॉर्मेशन बनाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लाल, सफेद और हरे रंग के धुएं से सजे जेट्स ने आसमान में तिरंगे की झलक पेश की। सेंध जलाशय के आसपास लगभग एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है, ताकि सभी लोग इस अद्भुत नज़ारे का आनंद ले सकें। रिहर्सल के दौरान ही हजारों लोग पहुंचे और वायुसेना के शौर्य को देखने के लिए उत्साहित नजर आए। आयोजन स्थल से लगभग 20-25 किलोमीटर तक यह एयर शो साफ दिखाई देगा। एयर शो का सबसे बड़ा आकर्षण होगा भारतीय वायुसेना की आकाशगंगा पैराट्रूपर टीम का प्रदर्शन। रिहर्सल में इस टीम ने भी अपने रोमांचक करतब दिखाए। जांबाज कमांडो 10,000 फीट की ऊँचाई से छलांग लगाते हुए नीचे उतरे और निर्धारित ऊँचाई पर पैराशूट खोलकर सुरक्षित लैंडिंग की। यह फ्री-फॉल जंप तकनीक विश्व की प्रमुख स्पेशल फोर्सेज द्वारा भी इस्तेमाल की जाती है। यह एयर शो और पैराट्रूपर प्रदर्शन न केवल मनोरंजन का अवसर है, बल्कि युवाओं में देशभक्ति और साहस की भावना भी जागृत करेगा।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.