Lal Krishna Advani will get Bharat Ratna
नई दिल्ली। बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलेगा। इसकी जानकारी खुद पीएम मोदी ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए दी है। पीएम मोदी ने लिखा, ‘मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि भाजपा वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा मैंने भी उनसे बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक, आडवाणी जी का भारत के विकास में अविस्मरणीय योगदान है।
उन्होंने अपना राजनीतिक सफर आम कार्यकर्ता के रूप से शुरू किया और देश के उपप्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है। उन्होंने हमारे गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। उनके संसदीय कार्य हमेशा अनुकरणीय और समृद्ध अंतर्दृष्टि से भरे रहे हैं। आगे पीएम ने कहा कि उनके सार्वजनिक जीवन ने अलग ही अनुकरणीय मानक स्थापित किए हैं, जिनका हम सब अपने राजनीतिक जीवन में पालन करते हैं।
Lal Krishna Advani will get Bharat Ratna
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लालकृष्ण आडवाणी को बधाई देते हुए अपनी फोटो भी शेयर की। उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इसे मैं हमेशा अपना सौभाग्य मानता हूँ कि मुझे उनके साथ बातचीत करने और उनसे सीखने का अवसर मिला।
जानकारी के अनुसार लालकृष्ण आडवाणी का जन्म 8 नवंबर साल 1927 में कराची (वर्तमान में पाकिस्तान) में हुआ था। उनकी स्कूली शिक्षा लाहौर में हुई है। जिसके बाद उन्होंने मुंबई के सरकारी लॉ कॉलेज से कानून की पढ़ाई की।
तीन बार रहे पार्टी अध्यक्ष
लालकृष्ण आडवाणी भारतीय जनता पार्टी के एकमात्र ऐसे नेता रहे हैं जो 1980 में भारतीय जनता पार्टी के गठन के बाद से ही सबसे ज्यादा समय तक पार्टी में अध्यक्ष पद पर बने रहे हैं। पहली बार वह 1986 से 1990 तक अध्यक्ष रहे और उसके बाद 1993 से 1998 और फिर 2004 से 2005 तक पार्टी अध्यक्ष रहे। बतौर सांसद 3 दशक की लंबी पारी खेलने के बाद आडवाणी पहले गृह मंत्री रहे, बाद में अटल जी की कैबिनट में (1999-2004) उप-प्रधानमंत्री बने।