AB News

Ladakh Tank Accident : लद्दाख में LAC के पास सेना के टैंक का अभ्यास के दौरान हुआ बड़ा हादसा, नदी पार करते समय 5 जवान नदी में बहे

Ladakh Tank Accident

लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके सेना के जवानों के साथ बड़ा हादसा होने की खबर सामने आ रही है। सेना के जवान टैंक अभ्यास कर रहे यह घटना उस समय नदी का जलस्तर बढ़ने से हुआ थे। सूत्रों के मुताबिक टैंक नदी में ही फंस गया। सेना के सूत्रों की मानें तो इस हादसे में जेसीओ समेत 5 जवानों की मौत की खबर है।

टैंक पर कुल 4-5 जवान सवार थे फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। घटना सुबह करीब 3 बजे हुई। भारतीय सेना के जवानों के साथ ये हादसा चीन के साथ लगने वाली सीमा यानी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास हुआ। दौलत बेग ओल्डी कारकोरम रेंज में स्थित है, जहां सेना का बेस मौजूद है।

इसमें से एक दौलत बेग ओल्डी में तो दूसरा एक न्योमा में बनाया गया। 14,500 फीट की ऊंचाई पर स्थापित ये दुनिया का सबसे ऊंचाई वाली टैंक रिपेयर फैसिलटी है। सेना ने यहां पर करीब 500 टैंक तैनात किए हुए हैं।

वही लद्दाख में पिछले साल भी एक दर्दनाक हादसा हुआ था। जब सेना की एक गाड़ी 60 फीट खाई में गिर गई थी। इस हादसेमें 9 जवानों की मौत हो गई थी। सेना के काफिले में पांच गाड़ियां शामिल थीं। जिसमें 34 जवान सवार थे। इस हादसे में एक जवान घायल भी हुआ था।। दरअसल वाहन के ड्राइवर ने गाड़ी पर कंट्रोल खो दिया। जिससे ट्रक खाई में जा गिरा था।

read more – BIHAR BRIDGE COLLAPSE : बिहार में जारी है लगातार पुलों के गिरने का सिलसिला, 11दिनों में 5वीं घटना

Exit mobile version