spot_img
Monday, July 14, 2025

Sonali Mishra will be the first woman DG of RPF : रेलवे सुरक्षा बल को पहली महिला डीजी मिली, सोनाली मिश्रा की नियुक्ति से...

Sonali Mishra will be the first woman DG of RPF नई दिल्ली। भारत के रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के इतिहास में पहली बार किसी महिला...

Latest Posts

Kishtwar encounter : किश्तवाड़ में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद, जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर घिरा

Kishtwar encounter

किश्तवाड़। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बीते 24 घंटे से सेना और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। गुरुवार सुबह करीब साढ़े छह बजे यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सेना को जंगल के ऊपरी इलाकों में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान वीरगति को प्राप्त हुआ है।

सेना, सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है। सूत्रों के अनुसार, जंगल में दो से तीन आतंकी छिपे हुए हैं, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद के खतरनाक कमांडर सैफुल्लाह के भी मौजूद होने की आशंका है। सैफुल्लाह को अनंतनाग, किश्तवाड़ और डोडा में हुए कई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड बताया जाता है। उस पर सरकार की ओर से 5 लाख रुपये का इनाम घोषित है।

Kishtwar encounter

सेना के मुताबिक, आतंकी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में छिपे हैं, जिससे ऑपरेशन में चुनौतियां आ रही हैं। इसके बावजूद सुरक्षा बल पूरे संयम और रणनीति के साथ ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में सेना ने घाटी के अन्य इलाकों में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े छह आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षा एजेंसियों की सख्ती के चलते आतंकियों में हड़कंप मचा हुआ है और लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। मौजूदा स्थिति में मुठभेड़ अभी जारी है और सुरक्षाबलों द्वारा अंतिम पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है।

read more – CRPF jawan Malkit Singh : शौर्य चक्र से सम्मानित, कांस्टेबल मलकीत सिंह की वीरता ने सुकमा मुठभेड़ में लिखा पराक्रम का नया अध्याय

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.