AB News

Kedarnath Dham Opening Date : 10 मई को खुलेंगे बाबा केदारनाथ धाम के दरवाजे, 9 मई को डोली पहुंचेगी केदारनाथ मंदिर

Kedarnath Dham Opening Date

बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि पंचांग गणना से तय कर 10 मई को श्रद्धालुओं के लिए 10 मई को सुबह सात बजे से खुल जाएंगे। बाबा केदारनाथ रावल ने अन्य पुजारियों के मौजूदगी में शुभ मुहुर्त निकाला। श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने बताया कि पंचमुखी डोली 6 मई को श्री केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी और विभिन्न पड़ावों से होते हुए 9 मई की शाम को केदारनाथ धाम पहुंचेगी।

read more – HOUSEFULL 5 : साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल 5 में हुई अभिषेक बच्चन की एंट्री, UK में की जाएगी शूटिंग

Kedarnath Dham Opening Date

14 नवंबर 2023 को केदारनाथ के कपाट बंद हुए थे। तब से उनकी पंचमुखी मूर्ति की पूजा उखीमठ में की जा रही थी। जब तक कपाट बंद रहते हैं, तब तक यहां भगवान के पंचमुखी मूर्ति की पूजा होती है। फिर कपाट खुलने के 5 दिन पहले उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर से बाबा केदारनाथ के इस विग्रह को डोली में बैठाकर मुख्य मंदिर की यात्रा शुरू होती है। इस यात्रा में डोली तीन जगह रूकती हैं।

करीब 6 महीनों के बाद उत्तराखंड की चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू हो रही है। चारधाम में बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर शामिल है। 12 मई को बद्रीनाथ के कपाट खुलेंगे और बाकी 3 मंदिरों के कपाट 10 तारीख को खुलेंगे।

कैसे पहुंचे उत्तराखंड के चारधाम

जो लोग हवाई मार्ग से आना चाहते हैं उन्हें देहरादून के ग्रांट जॉली एयरपोर्ट पहुंचना होगा। रेल से आना चाहते हैं तो रेल्व स्टेशन ऋषिकेश, हरिद्वार या देहरादून पहुंच सकते हैं। इन तीनों शहरों से बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए बस या टैक्सी आसानी से मिल जाती है।

read more – GOLD SEIZED AT BHUBANESWAR AIRPORT : दुबई से मलाशय में छिपाकर ला रहे थे करोड़ों का सोना, भुवनेश्वर एयरपोर्ट में 4 यात्री गिरफ्तार

Exit mobile version