spot_img
Sunday, July 13, 2025

Sonali Mishra will be the first woman DG of RPF : रेलवे सुरक्षा बल को पहली महिला डीजी मिली, सोनाली मिश्रा की नियुक्ति से...

Sonali Mishra will be the first woman DG of RPF नई दिल्ली। भारत के रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के इतिहास में पहली बार किसी महिला...

Latest Posts

Kawasi Lakhma Arrested News: ED दफ्तर में पूछताछ के बाद शराब घोटाला केस में पूर्व आबकारी मंत्री और कांग्रेस विधायक कवासी लखमा गिरफ्तार

Kawasi Lakhma Arrested News

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के दौरान हुए शराब घोटाला केस में कांग्रेस विधायक और पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है।

बुधवार को तीसरी बार वे ED दफ्तर पूछताछ के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान चार घंटे से ज्यादा की पूछताछ के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि शाम तक उन्हें कोर्ट में पेश किया जा सकता है।

शराब घोटाले मामले में कवासी लखमा से पहले 2 बार 8-8 घंटे ​​​​ED पूछताछ कर चुकी थी। आज दफ्तर में अंदर घुसने से पहले लखमा ने कहा कि, मुझे पूछताछ के बुलाया गया था।

इसलिए तीसरी आया हूं। उन्होंने न्यायपालिका और देश के कानून भरोसा जताया है। उन्होंने कहा अगर ईडी कानून के हिसाब से बुलाएगी, तो मैं 25 बार आऊंगा। लखमा ने कहा कि, ED के अधिकारी जो सवाल करेंगे, उसका जवाब दूंगा। उनका सम्मान करुंगा।

बता दें, बहुचर्चित आबकारी घोटाले मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से आज ईडी फिर पूछताछ कर रही थी लखमा को सुबह 11 बजे ईडी दफ्तर में बुलाया था। कवासी से दो बार ईडी दफ्तर में पहले भी पूछताछ हो चुकी है।

ये तीसरी बार तलब किया गया है। इस समय लखमा और उनका बेटा रडार पर है। 28 दिसम्बर को ईडी ने कवासी समेत उसके करीबियों के रेड मारी थी। इसके बाद 3 और 9 जनवरी को भी पूछताछ की जा चुकी है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.