Kawardha murder case
कर्वधा। छत्तीसगढ़ के कर्वधा जिले में हुए आगजनी हिंसा और बीजेपी नेता का हत्या का मामला बढ़ता ही जा रहा हैं। इस मामले में जहां कांग्रेस राज्य सरकार को घेरने के साथ ही साथ 21 सिंतबर को छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया हैं।
दरअसल 14 सिंतबर को एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने खुदखुशी कर ली। हत्या के शक में लोहारीडीह के उपसरपंच को जिंदा जला दिया गया। इस मामले में पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं 18 सिंतबर को एक आरोपी प्रशांत साहू की थाने में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा और कवर्धा एसपी विकास कुमार को सस्पेंड कर दिया गया। सीएम साय ने मृतक के परिजनों के 10 लाख देने की घोषणा की गई।
Kawardha murder case
कांग्रेस की गृहमंमत्री से इस्तीफे की मांग
प्रशांत साहू के अंतिम संस्कार में शामिल हुए भुपेश बघेल शामिल हुए साथ ही कांग्रेस ने BJP पर गंभीर आरोप लगाते हुए गृहमंत्री विजय शर्मा के इस्तीफे की मांगा हैं और दोषियों को कड़ी सजा देने मांग की हैं। कांग्रेस ने 21 को छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान भी किया हैं।
kawardha violence case: ASP विकास कुमार सस्पेंड, आरोपी की जेल में मौत, 10 लाख देने की घोषणा
प्रशांत साहू की मां ने कहा पुलिस ने उसे बहुत मारा
19 सिंतबर को प्रशांत साहू की अंतिम संस्कार में उसकी मां जेल में आई थी। उनसे मिलने आई भूपेश बघेल और दीपक बैज को प्रशांत साहू की मां ने रोते हुए कहा कि पुलिस वालों ने बड़ी बेहरहमी से पीटाई की हैं जिसके कारण वे चल नहीं पा रही हैं। सरकार से दिए जाने वाले 10 लाख मुवआजे को भी लेने से से मना कर दिया, उन्होंने कहा कि अगर देना हैं तो सरकारी नौकरी दीजिए।
Kawardha murder case
भूपेश बघेल ने पुलिस पर लगाएं आरोप
भूपेश बघेल ने कहा कि लोहारीडीह में हुए आगजनी हिंसा में मृत हुए कचरू साहू के फिर से पोस्टमार्टम करने की मांग की हैं। उनका आरोप हैं कि पुलिस ने उसको बड़ी से मारा था। काग्रेंस ने इस मामले की जांच हाईकोर्ट के जज से कराना चाहती हैं। साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया हैं कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बहुत खराब हो चुकी हैं। सरकार इन्हें संभाल नही पा रही हैं इसलिए गृहमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।