AB News

 kawardha violence case: ASP विकास कुमार सस्पेंड, आरोपी की जेल में मौत, 10 लाख देने की घोषणा

kawardha violence case

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के अंतर्गत लोहारीडीह हिंसा मामले में सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए एडिशनल एसपी विकास कुमार को सस्पेंड कर दिया हैं। इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं जिनमें से एक की मौत हो गई। बता दें कि इस मामले में पुलिस पर मारपीट का भी आरोप लगा हैं। पूरे मामले की जांच में एसपी विकास कुमार लीड कर रहे थे।

ग्रामीणों का पुलिस पर मारपीट का आरोप

जनकारी के मुताबिक, रेगांखार थाना क्षेत्र के लोहारीडीह हिंसा का मामला दिनोंदिन तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन एक आरोपी, प्रशांत साहू की बुधवार को थाने में मौत हो गई। इसके बाद मृतक के परिवार वालों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने एसपी को सस्पेंड कर दिया और पीड़ित के परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा भी की।

RUCKUS IN KAWARDHA OVER MURDER : कवर्धा आगजनी कांड में 160 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, 4 लोगों को बंधक बनाकर घर में लगाई आग

kawardha violence case

क्या था मामला

बता दें कि, कवर्धा जिले के लोहारीडीह में 15 सितंबर को गांव के रहने वाले उपसरपंच रघुनाथ साहू को जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद पुलिस ने 160 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की हैं और 69 लोगों को हिरासत में लिया गया था। स्थानीय लोगों से पूछताछ के दौरान पता चला कि  इस घटना में जो व्यक्ति शामिल नही थे पुलिस उनको भी पकड़ ले गई हैं। वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं और कई दिनों लोग भुखे प्यासे हैं।

 

Exit mobile version