AB News

Kangana Ranaut : बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने नामांकन के पहले किया भव्य रोड शो, मंडी सीट से किया दाखिल पर्चा, पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे विक्रमादित्य से है कांटे की टक्कर

Kangana Ranaut

मंडी। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से फिल्म अभिनेत्री और बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने आज मंगलवार 14 मई को नामांकन दाखिल करने से पहले भव्य रोड शो किया। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर और कंगना की मां आशा रनौत भी मौजूद रहीं।

 

read more – BIGG BOSS OTT 3 : सलमान खान के फैंस को लगा बड़ा झटका, ‘सिकंदर’ की शूटिंग के लिए छोड़ा ‘बिग बॉस ओटीटी 3’, ये स्टार्स कर सकते है होस्ट

कांग्रेस ने मंडी लोकसभा सीट से राज्य मंत्री विक्रमादित्य सिंह को अपना प्रत्याशी बना कर चुनावी मैदान में उतारा है, मंडी में एक जून को मतदान होना है। जिसका परिणाम 4 को आएगा। मंडी सीट पर कांग्रेस और बीजेपी में कड़ा मुकाबला माना जा रहा है।

Kangana Ranaut

कंगना रनौत ने नामांकन दाखिल करने से पहले कहा, “यह हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ी काशी से नामांकन दाखिल कर रहे हैं और मैं छोटी काशी से। यह भारतवर्ष का भी सौभाग्य है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनने जा रहे हैं। मैं चाहती हूं कि मुझे कई बार नामांकन दाखिल करने का अवसर मिले।” उन्होंने कहा कि मंडी के लोग और मेरे प्रति उनका प्यार मुझे यहां ले आया है।

वहीं कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया था। इस दौरान, उनके साथ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला, सांसद प्रतिभा सिंह भी मौजूद थीं। नामांकन दाखिल करने से पहले विक्रमादित्य सिंह ने कहा था, “मैं भगवान राम का नाम लेकर नामांकन दाखिल कर रहा हूं।“

Kangana Ranaut

बता दें, मंडी से बीजेपी ने अभिनेत्री कंगना रनौत को टिकट देकर अपना उम्मीदवार बनाया है। तो वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे हैं। उनकी मां प्रतिभा सिंह हैं, जो कि मंडी लोकसभा सीट से सांसद हैं। हिमाचल प्रदेश में चुनाव सातवें और आखिरी चरण 1 जून को मतदान होना है।

read more – RAJNADGAON NEWS : भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए समाधान न होने पर चक्काजाम की दी चेतावनी

 

 

Exit mobile version