AB News

GHANSHYAM TIWARI MURDER CASE : डॉक्टर घनश्याम तिवारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी विजय नारायण की गोली मारकर हत्या, मौके पर हुई मौत

GHANSHYAM TIWARI MURDER CASE

सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में घनश्याम तिवारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी विजय नारायण सिंह की रविवार देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना में एक अन्य युवक घायल हो गया है। जिसकी हालत अभी नाजुक है, जिसके कारण उसे लखनऊ इलाज के लिए रेफर किया गया है।

डॉक्टर घनश्याम तिवारी हत्याकांड में विजय नारायण सिंह जमानत पर छूटकर बाहर आया था। मृतक विजय नारायण सिंग पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष गिरीश नारायण सिंह का भतीजा है। यह मामला नगर कोतवाली के दरियापुर स्थित पल्लवी होटल के सामने का है, जहां नारायणपुर गांव का रहने वाला विजय नारायण सिंह की कुछ लोगों से किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई।

READ MORE – PM MODI IN BASTAR : पीएम मोदी आज बस्तर में करेंगे जनसभा को सम्बोधित…चुनावी शंखनाद

GHANSHYAM TIWARI MURDER CASE

इसी दौरान विवाद बढ़ गया और बाइक सवार बदमाशों ने विजय नारायण सिंह और उसके साथी को गोली मर दी। जहां विजय नारायण सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायल दूसरे युवक अनुज शर्मा को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया।

गौरतलब है कि विजय नारायण सिंह कुछ महीने पहले ही डॉ घनश्याम तिवारी हत्याकांड में विजय नारायण सिंह जमानत पर छूटकर बाहर आया था। बहरहाल घटना की जानकारी लगते ही पुलिस विभाग में हड़कम मच गया है।

सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस को कुछ साक्ष्य मिले हैं, जिसके आधार पर पूछताछ की जा रही है। साथ ही घटना के बाद उन्होंने टीम गठित कर जल्द खुलासे की बात कही है।

READ MORE – HEAVY RAIN WARNING IN 10 DISTRICTS : छत्तीसगढ़ में फिर से मौसम ने ली करवट, राजधानी समेत अन्य जिलों में बारिश की चेतावनी, 2 दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट

Exit mobile version