Jamaica PM Andrew Holness
नई दिल्ली। भारत दौरे पर आए जमैका के पीएम एंड्रयू होलनेस की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक एंड्रयू को संसद में प्रवेश करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सिक्योरिटी एजेंसियों के कंफ्यूजन की वजह से उन्हें संसद के गेट पर रोक दिया गया, जिस वजह से उनके पूरे काफिले को विजय चौक के दो चक्कर काटने पड़े।
बता दें मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस के साथ द्विपक्षीय बैठक की। यह बैठक इसलिए खास मानी जा रही है क्योंकि होलनेस भारत आने वाले पहले जमैका के प्रधानमंत्री हैं। वही जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस की चार दिवसीय भारत यात्रा 3 अक्टूबर 2024 को समाप्त हो रही है।
भारत दौरे पर आए पीएम होलसेन इस दौरान विभिन्न राजनयिक कार्यक्रम शामिल हुए। तो वहीं बुधवार को वाराणसी दौरे पर जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने शाम को वहां की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल हुए। उन्होंने नमो घाट से अलकनंदा क्रूज से चले और दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की पूरी आरती देखी।