spot_img
Tuesday, October 21, 2025

Police Memorial Day : शहीद जवानों को राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि…! यहां देखें Video

रायपुर, 21 अक्टूबर। Police Memorial Day : राजधानी रायपुर स्थित चौथी वाहिनी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, माना परिसर में आज पुलिस स्मृति दिवस के अवसर...

Latest Posts

IND vs ENG: भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने अश्विन, अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ा

भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ रांची में चौथे टेस्ट के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. अश्विन ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में ओली पोप को आउट कर इतिहास रच दिया. उन्होंने ओली पोप के अलावा बेन डकेट, जो रूट बेन फोक्स और जेम्स एंडरसन को भी आउट किया. हाल ही में टेस्ट में 500 विकेट पूरे करने वाले इस गेंदबाज ने पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले के रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसके अलावा उन्होंने पूर्व कप्तान कपिल देव को भी पीछे छोड़ दिया, अश्विन ने रांची टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में चार और दूसरी पारी में पांच विकेट लिए.

IND vs ENG: भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने अश्विन, अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ा

अश्विन भारतीय जमीन पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. अश्विन इस मामले में पूर्व कप्तान अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया. कुंबले ने भारतीय मैदानों पर कुल 63 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 350 विकेट झटके. उन्होंने अपने करियर में कुल 132 टेस्ट में 619 विकेट लिए. अश्विन ने घरेलू मैदान पर अपने 59वें मैच में उन्हें पीछे छोड़ दिया. वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 100 विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय हैं. यह उपलब्धि भी उन्होंने रांची टेस्ट में ही हासिल की है.

इसे भी देखे – BABAR AZAM BROKE WORLD RECORD IN T20 : बाबर आजम ने रचा इतिहास, T20 में तोड़ा WORLD RECORD, विराट और गेल को भी पछाड़ा

भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन
भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन

अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में पांच विकेट लिए, वह भारत के लिए सबसे ज्यादा बार एक पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए, इस मामले में उन्होंने कुंबले की बराबरी की. कुंबले ने 132 टेस्ट में 35 बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए थे, अश्विन ने 99वें टेस्ट में ही उनकी बराबरी कर ली, उनके टेस्ट में अब कुल 507 विकेट हो गए.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.