AB News

CM Yogi Received Threat: सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार …. सोशल मीडिया पोस्ट से मचा बवाल

 

CM Yogi Received Threat: सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार .... सोशल मीडिया पोस्ट से मचा बवाल
CM Yogi Received Threat: सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार …. सोशल मीडिया पोस्ट से मचा बवाल

CM Yogi Received Threat: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सोशल मीडिया के जरिए बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। यह सनसनीखेज धमकी एक भड़काऊ फेसबुक पोस्ट के माध्यम से दी गई, जिसमें आरोपी ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ और ‘मोदी मुर्दाबाद’ जैसे आपत्तिजनक और देशविरोधी नारे भी लिखे। पोस्ट के वायरल होते ही प्रदेश भर में हड़कंप मच गया। मामला यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के नीमगांव थाना क्षेत्र के अछनिया गांव का है, जहां से पुलिस ने मुख्य आरोपी तैयब खान और उसके साथी महताब को गिरफ्तार कर लिया है।

भड़काऊ पोस्ट से उग्र हुआ माहौल

CM Yogi Received Threat: इस पूरे मामले की शुरुआत तैयब खान नामक युवक की फेसबुक पोस्ट से हुई, जिसमें उसने सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी देते हुए लिखा, “पाकिस्तान जिंदाबाद – मोदी मुर्दाबाद, सीएम योगी तुम्हारी अब खैर नहीं है, तुमको हम बम से उड़ा देंगे।” इस पोस्ट के सामने आते ही इंटरनेट पर बवाल मच गया और यह तेजी से वायरल हो गई। हिंदू संगठनों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर विरोध जताया और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

Raipur Fraud: रायपुर में हॉस्टल वार्डन की नौकरी लगवाने के बहाने ठगी…. मंत्रालय के संविदा कर्मचारी ने खुद को क्लर्क बताकर वसूले साढ़े 20 लाख रुपये ….

आरोपी पूर्व प्रधान का भतीजा और सपा समर्थक

CM Yogi Received Threat: पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी तैयब खान अछनिया गांव के पूर्व प्रधान का भतीजा है। साथ ही, वह समाजवादी पार्टी के एक नेता की बस पर बतौर परिचालक (कंडक्टर) का काम करता है। शुरुआती पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी मिली कि आरोपी ने जानबूझकर उकसाने और माहौल बिगाड़ने की नीयत से यह पोस्ट डाली थी। पोस्ट में न सिर्फ देश विरोधी बातें थीं बल्कि यह एक संवैधानिक पद पर बैठे मुख्यमंत्री के प्रति सीधा खतरा और कानून-व्यवस्था को चुनौती देने जैसा था।

पुलिस ने लिया त्वरित एक्शन

CM Yogi Received Threat: नीमगांव थानाध्यक्ष के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन मुकदमा दर्ज किया गया और साइबर सेल की मदद से आरोपी का लोकेशन ट्रेस कर उसे अरेस्ट कर लिया गया। आरोपी तैयब के साथ उसका साथी महताब भी गिरफ्तार किया गया है, जिस पर इस पोस्ट को वायरल करने और उकसाने का आरोप है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और उनका मोबाइल व अन्य डिजिटल उपकरण जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।

Chairman of CREDA : क्रेडा के चेयरमैन भूपेंद्र सवन्नी पर गंभीर आरोप…वेंडरों से 3% कमीशन की मांग…CM सचिवालय ने मांगी रिपोर्ट

सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ाई गई

CM Yogi Received Threat: इस मामले के बाद पुलिस और प्रशासन सोशल मीडिया पर अधिक सख्त हो गया है। लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक ने बयान जारी कर कहा है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की देशविरोधी, भड़काऊ या हिंसात्मक पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं है और इस तरह के अपराधों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।

 

 

 

Exit mobile version