HEAVY RAIN ALERT
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में सुबह से जोरदार बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रहे बारिश के कारण कई नदी और नाले उफान पर है, तो कहीं बाढ़ की स्थिति बन गयी है। वहीं दूसरी ओर भारी बारिश के चलते कई हिस्सों में स्कूलों को बंद भी कर दिया गया है।
इसी बीच एक बार फिर मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार, मध्य छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में अधिक बारिश का आसार है। वहीं उत्तर छत्तीसगढ़ उत्तर छत्तीसगढ़ के सूरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर और रायगढ़ ज़िले के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
HEAVY RAIN ALERT
आज भी सुबह से राजधानी रायपुर में सुबह से ही बारिश की झड़ी लगी हुई है। रायपुर AIIMS सहित कई जगहों पर पानी भर गया है। साथ ही कई हिस्सों में भी झमाझम बारिश हो रही है। इससे पहले मौसम विभाग ने 25 जिलों में येलो अलर्ट जारी था। तो वही बेमेतरा जिले में भारी बारिश के कारण कलेक्टर ने सभी शासकीय, अशासकीय और अनुदान प्राप्त विद्यालयों और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अगले तीन दिनों (27, 28, 29 जुलाई) तक अवकाश घोषित कर दिया है।
दूसरी ओर बारिश के चलते लगातार हादसे हो रहे हैं। जहां एक ओर कोंडागांव में स्कूल के टॉयलेट की दीवार गिरने से 10 साल के बच्चे की मौत हो गई।
तो वही दल्लीराजहरा से अंतागढ की तरफ जा रही पैसेंजर ट्रेन ट्रैक पर गिरे बरगद के पेड़ से टकरा गई है। खैरागढ़ के साल्हेवारा में गाज गिरने से युवक की मौत हुई है। वहीं, गरियाबंद जिले के चलनापदर में बना नया चेक डैम 15 दिन में ही टूट गया। कोरबा की पितनी नदी में आई बाढ़ में एक गाय बह गई। जुलाई का बारिश का कोटा पूरा हो चुका है।