spot_img
Thursday, October 16, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

Hathras Accident : UP के हाथरस में गंगा नहाने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर बस पलटी ,14 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल

Hathras Accident

नीतू सिंह, हाथरस। Uttar Pradesh के हाथरस में गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई। इस हादसे में 14 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। कुछ श्रद्धालुओं की हालत नाजुक बताई जा रही है ।अभी सभी श्रद्धालुओं का इलाज जारी है।

read more – WOMAN DIES TO COW ATTACK : धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में आवारा पशुओं का तांडव, बुजुर्ग महिला को पटक-पटककर उतारा मौत के घाट, यमराज बनी गाय

Rajasthan के सवाई माधोपुर जिला के गंगापुर से एक डबल डेकर बस श्रद्धालुओं को लेकर सोरों जी कछला घाट जा रही थी। जैसे ही यह बस हाथरस जिले के थाना हसायन क्षेत्र के रति का नगला स्थित औधोगिक एरिया के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर सड़क किनारें पलट गई।

Hathras Accident

बस के पलटते ही श्रद्धालुओं में हडकम मच गया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस इसके बाद बस में फंसे सभी घायलों को बाहर निकालकर सिकंदराराऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहा कई घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया।

हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जानकारी लिया। उन्होंने बताया कि हादसे में बस हादसे में 12 लोग घायल थे। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दुर्धटना में घायल लोगो के नाम

  • हेमलता पत्नी जगदीश उम्र 35 वर्ष
  • दनपाल पुत्र बाबूराम उम्र 55 वर्ष, निवासी माधौपुर, राजस्थान
  • कंचन पत्नी दनपाल उम्र 50 वर्ष, निवासी माधौपुर, राजस्थान
  • सम्पत पत्नी हनुमान चकैटी उम्र 55 वर्ष, निवासी माधौपुर, राजस्थान
  • हनुमान पुत्र सोलियन चकैटी उम्र 60 वर्ष, निवासी माधौपुर, राजस्थान
  • रामवती पत्नी जगराम उम्र 50 वर्ष
  • बलराम पुत्र चम्पारा उम्र 42 वर्ष
  • देवी सिंह जाट पुत्र लोहड़े जाट उम्र 42 वर्ष
  • गोविंद पुत्र सुरेश उम्र 22 वर्ष निवासी भवानी मंडी
  • तमन्ना पुत्री गोविंद सिंह उम्र 20 वर्ष
  • सीताराम पुत्र शिब्बा उम्र 40 वर्ष
  • आशा पत्नी राकेश उम्र 38 वर्ष, निवासी राजस्थान
  • बिस्ता पत्नी देवी सिंह जाट उम्र 40 वर्ष
  • सिंघारी पत्नी अशोक कुमार उम्र 55 वर्ष

read more – KORBA KUSMUNDA SECL MINE : कोरबा के एसईसीएल कुसमुंडा खदान में लगातार हो रही बारिश के जलभराव से हुआ बड़ा हादसा, निरीक्षण करने गए अधिकारी की मौत

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.