Haryana Chief Minister Naib Singh Saini
लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे मनोहर लाल खट्टर ने इस्तीफा दे दिया है इसी के साथ अब हरियाणा में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर चर्चाएं तेज हो गई है, बताया जा रहा है कि आज मंगलवार को ही नई सरकार का गठन हो जाएगा, वैसे भाजपा सरकार को कोई खतरा नहीं है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल नए सीएम फेस का है.
प्रदेश के सियासी गलियारों में चर्चा है कि मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी अगले मुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं, नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से भाजपा सांसद हैं, सैनी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े है, संघ में रहते ही उनका सम्पर्क मनोहर लाल खट्टर से हुआ था, इसके बाद ही सैनी भाजपा से जुड़े। नायब सिंह सैनी हरियाणा में ओबीसी का चेहरा है.
नायब सिंह सैनी लंबे समय से पार्टी से जुड़े हैं, लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी उन्हें मुख्यमंत्री बनाकर लोकसभा चुनाव में ओबीसी वोट बैंक को साधने की कोशिश करेगी, उन्होंने 2010 में नारायणगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन रामकिशन गुर्जर से हार गए थे, हालांकि 2014 में जीत दर्ज की और हरियाणा सरकार के राज्य मंत्री बने.
हरियाणा में जजपा से गठबंधन टूटा लेकिन बहुमत भाजपा के ही पास है, हरियाणा में 90 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें से भाजपा के पास खुद के 41 MLA हैं, 6 निर्दलीय और एक हलोपा विधायक का भी उसे समर्थन हासिल है यानी भाजपा के पास 48 विधायक हैं। बहुमत के लिए 46 सीटें चाहिए.