Gurmeet Ram Rahim
नई दिल्ली। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। इसी कड़ी में अब गुरमीत राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। जिसके बाद डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती हुई नजर आ रही हैं।
बता दें कि बरगाड़ी मामले को आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने मार्च में गुरमीत राम रहीम के खिलाफ बरगाड़ी में श्री गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी के आरोप में तीन मामलों में चल रही जांच पर रोक लगा दी थी। जिसमे आज सुप्रीम कोर्ट ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट द्वारा लगाई रोक हटा दी है।
इस आदेश को पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। जिसके बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने राम रहीम को नोटिस जारी कर 4 सप्ताह में जवाब मांगा है। वहीं सुप्रीम कोर्ट के आज के आदेश के बाद अब राम रहीम के खिलाफ निचली अदालत में ट्रायल शुरू होगा।