spot_img
Tuesday, October 21, 2025

Police Memorial Day : शहीद जवानों को राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि…! यहां देखें Video

रायपुर, 21 अक्टूबर। Police Memorial Day : राजधानी रायपुर स्थित चौथी वाहिनी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, माना परिसर में आज पुलिस स्मृति दिवस के अवसर...

Latest Posts

Ghibli AI Trend : सोशल मीडिया पर छाया नया AI ट्रेंड, नेता भी हुए शामिल

Ghibli AI Trend

रायपुर। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नया ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे “Ghibli ट्रेंड” कहा जा रहा है। इस ट्रेंड में लोग अपनी असली तस्वीरों को जापानी एनीमेशन स्टूडियो “Studio Ghibli” की स्टाइल में बदलकर शेयर कर रहे हैं। इस ट्रेंड की लोकप्रियता अब भारतीय राजनीति तक पहुंच गई है, जहां छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी इसमें शामिल हो गए हैं।

read more – Justice Yashwant Verma Cash : दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस यशवंत वर्मा के घर से भारी मात्रा में नकदी बरामद, सुप्रीम कोर्ट ने FIR की याचिका की खारिज

भूपेश बघेल और विजय शर्मा ने किया ट्रेंड को फॉलो

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस ट्रेंड को अपनाते हुए हरे-भरे खेतों में खड़ी अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसे Ghibli एनीमे स्टाइल में बदला गया था। उन्होंने इसके साथ कैप्शन लिखा – “दोस्ती बनी रहे… #Ghibli“। उनकी यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गई और सोशल मीडिया पर लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं।

Ghibli AI Trend

डिप्टी सीएम और प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी अपनी एक तस्वीर इसी स्टाइल में अपने X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट की। इससे पहले, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी एक तस्वीर को Ghibli आर्ट स्टाइल में बदलकर साझा किया था।

क्या है Ghibli ट्रेंड?

Ghibli ट्रेंड में लोग अपनी तस्वीरों को Studio Ghibli की क्लासिक एनीमेशन स्टाइल में बदल रहे हैं। यह जापानी एनिमेटर हायाओ मियाज़ाकी की फिल्मों से प्रेरित है, जिसमें खूबसूरत बैकग्राउंड, सौम्य रंग और बेहद एक्सप्रेसिव चेहरे होते हैं।

कैसे बनती हैं Ghibli AI तस्वीरें?

यह ट्रेंड AI-आधारित इमेज जनरेशन टूल्स के जरिए तैयार किया जाता है, जो किसी भी तस्वीर को Ghibli स्टूडियो की एनीमेशन फिल्मों की तरह स्टाइलाइज कर देता है। हाल ही में OpenAI ने GPT-4o के साथ एक नया इमेज जनरेशन फीचर भी लॉन्च किया है, जिससे लोग इस ट्रेंड को और आसानी से अपना सकते हैं।

Ghibli AI Trend

राजनीतिक नेताओं में क्यों हो रहा है पॉपुलर?
  • युवाओं को आकर्षित करने का नया तरीका
  • सोशल मीडिया पर ट्रेंड में बने रहने की रणनीति
  • AI और डिजिटल ट्रेंड को अपनाने का संकेत
  • कौन-कौन से नेता कर रहे हैं इस ट्रेंड को फॉलो?

इस ट्रेंड में अब तक कई राजनीतिक नेता और बॉलीवुड सेलिब्रिटी अपनी Ghibli स्टाइल फोटो शेयर कर चुके हैं। हाल ही में शिवराज सिंह चौहान ने भी इस ट्रेंड को फॉलो किया।

कैसे बना सकते हैं अपनी Ghibli स्टाइल फोटो?

अगर आप भी इस ट्रेंड को ट्राय करना चाहते हैं, तो इंटरनेट पर कई AI टूल्स उपलब्ध हैं, जो आपकी फोटो को Ghibli एनीमेशन में बदल सकते हैं। कुछ लोकप्रिय टूल्स हैं:

  • Dream AI
  • Ghibli AI Generator
  • OpenAI DALL·E

बता दें कि Ghibli ट्रेंड सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अब यह राजनीतिक और सेलिब्रिटी जगत में भी अपनी जगह बना रहा है। AI और एनीमेशन की यह अनोखी दुनिया न केवल मनोरंजन का नया तरीका बनी है, बल्कि डिजिटल युग में नेताओं और जनता के बीच जुड़ाव का नया जरिया भी बन रही है।

read more – Fire in Girls Hostel : ग्रेटर नोएडा के अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में लगी भीषण आग, छात्राओं ने छत से कूदकर बचाई जान

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.