AB News

Gariaband News : अवैध रेत खदान पर पत्रकारों की पड़ताल बनी हड़कंप की वजह – हमले के बाद प्रशासन ने कसी नकेल

Gariaband News

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के पितई बंद गांव में चल रही अवैध रेत खदान का कवरेज करने पहुँचे पत्रकारों पर हुए हमले ने प्रशासन को झकझोर दिया है। सोमवार को रेत माफिया के गुर्गों ने पत्रकारों पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसके बाद पूरे जिले में आक्रोश फैल गया।

पत्रकार संगठनों की ओर से कलेक्टर भगवान सिंह यूईके और एसपी निखिल राखचे से तत्काल कार्रवाई की मांग की गई। दोनों अधिकारियों ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए जिला खनिज अधिकारी रोहित साहू को शोकाज नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है कि आखिर अब तक अवैध खनन पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई।

Gariaband News

जिले में देवभोग के ‘पुराना पानी घाट’ को छोड़कर करीब 17 से अधिक अवैध रेत खदानें संचालित हो रही थीं। पत्रकारों पर हमले के बाद इनमें से कई खदानें अस्थायी रूप से बंद हो गई हैं, लेकिन कई अब भी गुपचुप तरीके से सक्रिय हैं।

प्रशासन ने अब अवैध खनन पर लगाम कसने की दिशा में सख्त रुख अपनाया है –

Gariaband News

इस त्वरित प्रशासनिक प्रतिक्रिया को अवैध रेत खनन पर नकेल कसने की दिशा में एक निर्णायक कदम माना जा रहा है। पत्रकारों के खिलाफ हिंसा की निंदा करते हुए, पत्रकार संगठनों ने सभी अवैध खदानों को पूरी तरह से बंद करने की फिर से माँग दोहराई है।

वहीं इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सच्चाई की पड़ताल करना जोखिम भरा हो सकता है, लेकिन जब चौथे स्तंभ पर हमला होता है, तो पूरे तंत्र को जवाबदेह होना ही पड़ता है। गरियाबन्द में अब अवैध रेत माफिया की राह आसान नहीं दिखती।

READ MORE – Ishita Dutta Delivers Baby Girl : इशिता दत्ता और वत्सल सेठ के घर गूंजी किलकारी, दूसरी बार मां बनीं ‘दृश्यम’ फेम एक्ट्रेस – बेटी को दिया जन्म

 

 

 

Exit mobile version