spot_img
Thursday, October 16, 2025

Bihar Assembly Elections 2025 : BJP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची…! मैथिली ठाकुर और पूर्व IPS को मिला टिकट…यहां देखें

पटना, 16 अक्टूबर। Bihar Assembly Elections 2025 : बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। भारतीय जनता पार्टी...

Latest Posts

GARIABAND ELECTRICITY ACCIDENT : फिंगेश्वर में बिजली लाइन मरम्मत के दौरान बड़ा हादसा, करंट से झुलसे श्रमिक की हालत नाजुक, सुरक्षा लापरवाही पर उठे सवाल

GARIABAND ELECTRICITY ACCIDENT

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर नगर में बिजली लाइन मरम्मत के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। 28 वर्षीय ठेका श्रमिक वेदराम साहू उस समय गंभीर रूप से झुलस गया जब वह ट्रांसफार्मर पर ड्रॉपआउट फ्यूज (DO फ्यूज) लगाने का कार्य कर रहा था। हादसा इतना भयावह था कि करंट लगते ही उसके दोनों पैरों में घुटनों के नीचे से चिंगारी और धुआं निकलने लगा। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और घायल श्रमिक को आनन-फानन में फिंगेश्वर अस्पताल ले जाया गया।

डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद वेदराम को रायपुर स्थित कालड़ा बर्न हॉस्पिटल रेफर किया, जहां उसकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। फिंगेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर विपिन लहरे ने जानकारी दी कि वेदराम के दोनों पैर बुरी तरह झुलस गए हैं और सिर में भी गंभीर चोट का खतरा है।

GARIABAND ELECTRICITY ACCIDENT

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, काम के दौरान न तो बिजली सप्लाई बंद की गई थी और न ही कोई सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। सबसे चिंताजनक बात यह है कि यह कार्य बिना किसी विधिवत परमिट और तकनीकी प्रशिक्षण के कराया जा रहा था। वेदराम विभागीय कर्मचारी नहीं थे और उन्हें बिना पर्याप्त सुरक्षा उपायों के ट्रांसफार्मर पर चढ़ाया गया था।

इस घटना ने बिजली विभाग और ठेका एजेंसी की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों और पीड़ित के परिजनों ने उच्च स्तरीय जांच और उचित मुआवजे की मांग की है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

read more – Corona in India : देश में फिर से बढ़ रहा कोरोना का खतरा, एक्टिव केस 4000 के करीब, 4 की मौत, दिल्ली और केरल सबसे ज्यादा प्रभावित

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.