spot_img
Tuesday, November 4, 2025

Big Railway Accident : छत्तीसगढ़ में बड़ा रेल हादसा…! बिलासपुर के पास पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी से टकराई…6 की मौत, दर्जनभर घायल…यहां देखें जारी हेल्पलाइन...

बिलासपुर, 04 नवंबर। Big Railway Accident : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार शाम एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार, शाम करीब...

Latest Posts

Elephants Rescued : कुएं में गिरे तीन हाथियों को सुरक्षित बचा लिया गया…! बलौदाबाजार वनमंडल की टीम ने पूरी रात चलाया रेस्क्यू

बलौदाबाजार, 04 नवंबर। Elephants Rescued : बलौदाबाजार जिले के बार नवापारा क्षेत्र के ग्राम हरदी में सोमवार देर रात एक मादा हाथी, उसका शावक और एक नर जुवेनाइल हाथी ग्रामीण टिकनेश्वर ध्रुव के खेत में बने कुएं में फिसलकर गिर गए। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुँची और त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए विभाग ने रैंप (Ramp) तैयार किया, जिसके माध्यम से तीनों हाथियों को सावधानीपूर्वक बाहर निकाला गया। राहत की बात यह रही कि सभी हाथी सुरक्षित रहे और किसी को कोई चोट नहीं आई। रेस्क्यू के बाद उन्हें नजदीकी वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया, जहाँ वे अपने झुंड से पुनः जा मिले।

मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) सुश्री स्तोविषा समझदार ने मौके पर पहुँचकर पूरी प्रक्रिया का निरीक्षण किया और विभागीय टीम की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।

यह ऑपरेशन वनमण्डलाधिकारी धम्मशील गणवीर के मार्गदर्शन में तथा बारनवापारा अभ्यारण्य के अधीक्षक कृषानू चन्द्राकर के नेतृत्व में संचालित किया गया। टीम ने पूरी रात सतर्कता और समर्पण के साथ कार्य करते हुए इस जटिल रेस्क्यू को सफलता पूर्वक अंजाम दिया।

इस अभियान में वन परिक्षेत्र अधिकारी गोपाल वर्मा, गीतेश कुमार बंजारे, जीवनलाल साहू, राहुल उपाध्याय, अतुल तिवारी, दीक्षा पांडेय सहित अनेक वनकर्मी और स्थानीय ग्रामीण शामिल रहे।

वनमण्डलाधिकारी धम्मशील गणवीर ने कहा, वन विभाग का दायित्व केवल वन्यजीवों की रक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि प्रत्येक जीवन को सुरक्षित बचाना हमारी प्राथमिकता है। हरदी ग्राम का यह रेस्क्यू ऑपरेशन टीम भावना और फील्ड दक्षता का उत्कृष्ट उदाहरण है।

वन विभाग अब इस तरह की आपात स्थितियों से निपटने के लिए त्वरित रेस्पॉन्स प्रणाली और स्थानीय समुदायों के समन्वय को और मजबूत करने पर काम कर रहा है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.