AB News

Electoral Bonds : ईडी जांच में हुआ खुलासा सैंटियागो मार्टिन की कंपनी ने दिया 1368 करोड़ रुपए का चंदा, आइये जानते है कैसे बने मजदूर से बने लॉटरी किंग

Electoral Bonds

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से इलेक्टोरल बॉन्ड्स का विवरण मिलने के बाद चुनाव आयोग (EC) ने गुरुवार (14 मार्च, 2024) को पूरी लिस्ट अपने वेबसाइड पोर्टल पर अपलोड कर गया है। ईसी की साइट पर उपलोड की गई सूची में वे सारे नाम हैं, जिन्होंने राजनीतिक चंदा देने के लिए इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे थे।

जारी हुई सूची के मुताबिक, सबसे अधिक बॉन्ड फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी ने खरीदे, जिसने इन बॉन्ड के जरिए करीब 1,368 करोड़ रुपए दिए। कंपनी का संचालन सैंटियागो मार्टिन करते हैं, जो कि “लॉटरी किंग” के नाम से भी जाने जाते हैं। आइए, जानते हैं की कौन है सैंटियागो मार्टिन।

कोयंबटूर स्थित कंपनी फ्यूचर गेमिंग व होटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का नाम चुनावी बॉन्ड के सबसे बड़ा दानदाता के रूप में सामने आया। फ्यूचर गेमिंग की स्थापना 1991 में लॉटरी किंग ऑफ इंडिया सैंटियागो मार्टिन ने की थी।

Electoral Bonds

सैंटियागो मार्टिन के धर्मार्थ ट्रस्ट की वेबसाइट के मुताबिक, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत म्यांमार के यांगून में एक मजदूर के रूप में किया था। साल 1988 में वह भारत लौट आए और तमिलनाडु में आकर उन्होंने यहां लॉटरी का बिजनेस शुरू कर दिया था। बाद में उन्होंने पूर्वोत्तर जाने से पहले कर्नाटक और केरल में अपने कारोबार का विस्तार किया। नॉर्थ ईस्ट में लॉटरी बिजनेस को शुरू करने के बाद सैंटियागो मार्टिन ने भूटान और नेपाल में भी अपनी कंपनी शुरू कर वह भी जल्द ही लॉटरी बिजनेस की शुरुआत की।

धर्मार्थ ट्रस्ट की साइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक बाद में सैंटियागो मार्टिन ने कंस्ट्रक्शन, रियल एस्टेट, कपड़ा और हॉस्पिटैलिटी सहित अन्य व्यवसायों की भी शुरुआत की। सैंटियागो मार्टिन ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ लॉटरी ट्रेड एंड अलाइड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष भी हैं, जो कि भारत में लॉटरी व्यापार के उत्थान और विश्वसनीयता को बढ़ावा देने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है। सैंटियागो मार्टिन ने अपनी कंपनी को प्रतिष्ठित विश्व लॉटरी असोसिएशन फ्यूचर गेमिंग सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की लिस्ट में भी शामिल किया है।

Electoral Bonds

आइए जानते हैं फ्यूचर गेमिंग और होटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के बारे में कुछ जरूरी बातें –

Electoral Bonds

इसके अलावा इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने वालों में मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, स्पाइसजेट, इंडिगो, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, मेघा इंजीनियरिंग, पीरामल एंटरप्राइजेज, टोरेंट पावर, भारती एयरटेल, डीएलएफ कमर्शियल डेवलपर्स, वेदांता लिमिटेड, अपोलो टायर्स, एडलवाइस, पीवीआर व कई अन्य कंपनियां भी हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version