spot_img
Monday, October 13, 2025

Bharatmala Project Scam : भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले में बड़ा खुलासा…! EOW की विशेष कोर्ट में 7600 पन्नों का चालान पेश…यहां देखें Video

रायपुर, 13 अक्टूबर। Bharatmala Project Scam : छत्तीसगढ़ में भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले से जुड़ी बड़ी कार्रवाई सामने आई है। आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW)...

Latest Posts

EARTHQUAKES IN NEPAL : नेपाल में फिर भूकंप के झटके, 24 घंटे में दो बार कांपी धरती, टेक्टोनिक टकराव से बढ़ी चिंता……..

EARTHQUAKES IN NEPAL

नेपाल एक बार फिर भूकंप के झटकों से हिल गया है। 29 और 30 जून को दो अलग-अलग समय पर आए इन झटकों ने लोगों में दहशत और विशेषज्ञों में चिंता बढ़ा दी है। भारत के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार,

read more – Raipur Skywalk Project : 8 साल से अधूरे रायपुर स्काईवॉक को मिली नई रफ्तार, 87 करोड़ की लागत से फिर शुरू हुआ निर्माण कार्य

  • पहला भूकंप 29 जून को दोपहर 2:19 बजे आया जिसकी तीव्रता 4.2 मापी गई।
  • दूसरा झटका 30 जून को सुबह 8:24 बजे महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 3.9 रही।

पहला भूकंप 10 किमी और दूसरा 14 किमी की उथली गहराई पर केंद्रित था, जो इन्हें अधिक खतरनाक बनाता है। विशेषज्ञों के अनुसार, सतह के नज़दीक आने वाले उथले भूकंप कम तीव्रता के बावजूद अधिक संरचनात्मक क्षति पहुंचा सकते हैं। यही कारण है कि इन भूकंपों को हल्के में नहीं लिया जा सकता।

EARTHQUAKES IN NEPAL

भूकंप की भौगोलिक स्थिति भी स्पष्ट की गई है—पहला झटका 29.35°N, 81.94°E पर और दूसरा 29.24°N, 81.77°E पर दर्ज किया गया। दोनों ही क्षेत्र भूगर्भीय दृष्टि से संवेदनशील जोन में आते हैं।

क्यों संवेदनशील है नेपाल?

नेपाल भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटों के टकराव क्षेत्र पर स्थित है। यह टकराव सबडक्शन ज़ोन बनाता है, जहां भारतीय प्लेट यूरेशियन प्लेट के नीचे खिसकती है। यही टकराव हिमालय का निर्माण करता है और यही इसे भूकंप की दृष्टि से सबसे जोखिमपूर्ण क्षेत्र बनाता है।

EARTHQUAKES IN NEPAL

2015 की तबाही अब भी जेहन में

25 अप्रैल 2015 को आए 7.8 तीव्रता वाले भूकंप ने नेपाल को झकझोर दिया था, जिसमें करीब 8,969 लोगों की जान गई थी और हजारों इमारतें धराशायी हो गई थीं। उस दर्दनाक घटना की 10वीं बरसी पर 26 अप्रैल 2025 को नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने धरहरा टॉवर की प्रतिकृति पर श्रद्धांजलि अर्पित की और पीड़ितों की याद में मौन रखा।

चेतावनी और ज़रूरत

बार-बार आ रहे ये भूकंप न सिर्फ एक प्राकृतिक चेतावनी हैं, बल्कि यह भी इशारा करते हैं कि नेपाल समेत पूरे हिमालयी क्षेत्र में भूकंप-रोधी संरचनाएं, जनजागरूकता, और आपदा प्रबंधन प्रणालियों को अब और भी अधिक मजबूत बनाने की जरूरत है। कहना साफ है—भूकंप टल नहीं सकते, लेकिन तैयारियां मज़बूत हो सकती हैं।

read more – Rajiv Bhawan Raipur : राजीव भवन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का iPhone चोरी, CCTV नदारद! BJP ने उठाए तीखे सवाल!!!!!

 

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.