CG Board Result 2024
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछली कांग्रेस सरकार ने 10वीं-12वीं के जिले वार टॉपर्स को हेलिकॉप्टर राइड करवाया था। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 9 मई को बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए है। विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में अब भाजपा की सरकार है, ऐसे में इस बार के टॉपर्स के साथ-साथ उनके परिजन के मन में भी ये सवाल है कि क्या पिछली बार की तरह इस बार की सरकार भी टॉपर्स बच्चों को हेलिकॉप्टर राइड कराएगी?
मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि अब तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। वहीं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा- हेलिकॉप्टर राइड को लेकर टॉप करने वाले बच्चों के फोन आ रहे हैं।
CG Board Result 2024
बच्चे कह रहे हैं कि जब हमने 10 वीं टॉप किया था, तब आपने हेलिकॉप्टर राइड कराई थी, अब 12 वीं में भी टॉप किया है। भूपेश ने लिखा- मुझे संतोष है कि बारहवीं में 7 बच्चे टॉप-10 में जबकि दसवीं में 21 बच्चे टॉप-10 में स्वामी आत्मानंद स्कूलों से हैं। सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।
हेलिकॉप्टर राइड योजना
कांग्रेस सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये फैसला लिया था कि छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाओं के टॉपर्स बच्चों को वे अपने साथ हेलिकॉप्टर राइड कराएंगे। इसके बाद वे सीएम रहते हर साल जिले वार टॉपर्स के साथ 10 मिनट की राइड किया करते थे। भूपेश बघेल सरकार ने दो साल पहले टॉपर्स के साथ हेलिकॉप्टर राइड की शुरुआत की थी, तब बघेल ने कहा था कि इससे बच्चों में प्रोत्साहन बढ़ेगा और वे ज्यादा मन लगाकर पढ़ाई करेंगे।