Dhanashree Verma trolls Chahal: धनश्री वर्मा का युजवेंद्र चहल पर तंज, बोलीं- “सभी स्पोर्ट्स चैनल बंद कर दिए हैं”…. रियलिटी शो राइज एंड फॉल में दिखेंगी नई अवतार में
Kumud Mishra
Dhanashree Verma trolls Chahal: मुंबई। सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और डांसर धनश्री वर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद धनश्री लगातार अपनी पर्सनल लाइफ और बयानों के चलते चर्चा का हिस्सा बनी हुई हैं। अब वह जल्द ही एमएक्स प्लेयर के बहुचर्चित रियलिटी शो राइज एंड फॉल में नजर आने वाली हैं। शो के हालिया प्रोमो में धनश्री ने न सिर्फ अपने कॉन्फिडेंट अंदाज से दर्शकों का ध्यान खींचा, बल्कि एक्स हसबैंड युजवेंद्र चहल पर भी अप्रत्यक्ष तंज कस दिया।
Dhanashree Verma trolls Chahal: एमएक्स प्लेयर ने हाल ही में राइज एंड फॉल का नया प्रोमो जारी किया है। इसमें धनश्री वर्मा को जर्नलिस्ट और पॉडकास्टर नयदीप रक्षित के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। नयनदीप मजाकिया लहजे में कहते हैं, “आधे से ज्यादा बॉलीवुड मेरे साथ कोलेब कर चुका है, तुम भी कर लो स्टार बना दूंगा।”
इस पर धनश्री बेबाकी से जवाब देती हैं, “क्वीन को स्टार बनने की जरूरत नहीं है। वैसे भी इंटरव्यूअर्स की लाइन लगी हुई है। पेंटहाउस में जितने भी स्पोर्ट्स चैनल हैं न, मैंने बंद कर दिए हैं।” उनके इस बयान को सोशल मीडिया पर चहल के साथ उनके रिश्ते से जोड़कर देखा जा रहा है।
तलाक के बाद से सुर्खियों में
Dhanashree Verma trolls Chahal: धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने दिसंबर 2020 में शादी की थी। दोनों की जोड़ी को फैन्स खूब पसंद करते थे। हालांकि, 2025 में कपल ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। तलाक के बाद से ही दोनों अक्सर चर्चाओं में रहते हैं।
कुछ समय पहले ही तलाक के दिन चहल की एक टी-शर्ट वायरल हुई थी, जिस पर लिखा था “Be Your Own Sugar Daddy”। इस पर धनश्री ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, “अगर उन्हें मुझे मैसेज देना था तो सीधे व्हाट्सएप पर कर सकते थे, टी-शर्ट पर लिखने की क्या जरूरत थी।”
चहल और नई चर्चाएं
Dhanashree Verma trolls Chahal: जहां धनश्री अपने बयानों और शो में एंट्री को लेकर चर्चा बटोर रही हैं, वहीं युजवेंद्र चहल का नाम इन दिनों इन्फ्लूएंसर और आरजे महवश से जोड़ा जा रहा है। क्रिकेट और पर्सनल लाइफ दोनों मोर्चों पर सुर्खियों में रहने वाले चहल अक्सर मीडिया की हेडलाइंस का हिस्सा बने रहते हैं।
Dhanashree Verma trolls Chahal: रियलिटी शो राइज एंड फॉल 6 सितंबर से एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगा। शो का कॉन्सेप्ट काफी दिलचस्प है। इसमें कंटेस्टेंट्स को दो अलग-अलग फ्लोर्स पर रखा जाएगा।
ऊपरी फ्लोर – यहां रहने वालों को लग्जरी, सुख-सुविधा और आराम की सारी चीजें मिलेंगी।
निचला फ्लोर – यहां कंटेस्टेंट्स को बेसिक जरूरतों के लिए भी संघर्ष करना होगा।
शो में सभी प्रतिभागियों के बीच ऊपरी फ्लोर पर पहुंचने की जद्दोजहद और रणनीति देखने को मिलेगी। यही शो का सबसे बड़ा आकर्षण होगा
Dhanashree Verma trolls Chahal: धनश्री वर्मा के प्रोमो डायलॉग पर फैन्स के रिएक्शन मिले-जुले रहे। कुछ यूजर्स ने उनके कॉन्फिडेंस की तारीफ की तो कुछ ने इसे चहल पर तंज माना। कई लोगों का कहना है कि धनश्री अपनी पर्सनल लाइफ को भुनाकर शो के लिए चर्चा बटोर रही हैं। वहीं उनके समर्थकों का मानना है कि वह अपने करियर पर फोकस कर रही हैं और एक मजबूत महिला की तरह आगे बढ़ रही हैं। इस शो में कई बड़े चेहरे हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें कीकू शारदा, अर्जुन बिजलानी, कुब्रा सैत, नयदीप रक्षित और धनश्री वर्मा शामिल हैं। शो का फॉर्मेट ग्लैमरस और एंटरटेनिंग दोनों है, जो दर्शकों को खूब आकर्षित कर सकता है।