AB News

Delhi Ramlila : दिल्ली के रंगमंच में भगवान राम का किरदार निभा रहे कलाकार की हार्ट अटैक से मौत

Delhi Ramlila

नई दिल्ली। देशभर में नवरात्रि के अवसर पर कई जगहों पर रामलीलाओं का मंचन किया जा रहा है। दिल्ली के शाहदरा में भी कल रात रामलीला चल रही है लेकिन इसी बीच भगवान राम का किरदार निभा रहे 45 वर्षीय सतीश कौशिक की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक रामलीला में अभिनय के दौरान अचानक उनके सीने में दर्द उठा और वह मंच के पीछे चले गए जहां से उनको अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सतीश कौशिक विश्वकर्मा नगर के निवासी थे और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे।

read more – MP Crime News : भोपाल में 16 साल से ससुराल में कैद महिला का रेस्क्यू, हड्डियों का ढांचा बना शरीर, इंसानियत को शर्मसार करती घटना

Delhi Ramlila

सतीश कौशिक भगवान राम के भक्त थे और वो रामलीला में हमेशा भगवान राम का ही किरदार निभाते थे। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामलीला में भगवान राम का किरदार निभा रहे थे। शनिवार की रात जब वह डायलॉग बोल रहे थे तभी अचानक उनके सीने में दर्द उठा। दर्द उठने के बाद सतीश अपना हाथ सीने पर रख लिया।

वह तेजी से मंच के पीछे गए। जहां रामलीला कमेटी के लोग उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि सतीश की हार्ट अटैक आने से मौत हुई है। इस हादसे के बाद मृतक के घर में मातम पसर गया है।

Delhi Ramlila

सौरभ भारद्वाज ने वैक्सीन पर उठाए सवाल

रामलीला के बीच कलाकार की हार्ट अटैक से मौत होने पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कोरोना वैक्सीन पर सवाल उठाया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ये चर्चा आम है कि कोरोना की वैक्सीन के बाद भारत में लगातार ऐसे मामले आ रहे है जहां नौजवान लोग चलते फिरते हार्ट अटैक से मर रहे हैं।

read more – Military Exhibition At Science College : साइंस कॉलेज में चल रहे दो दिवसीय भव्य सैन्य प्रदर्शनी की अवधि एक दिन के लिए बढ़ाई गई

 

Exit mobile version