AB News

Delhi Mayor Election Result : आम आदमी पार्टी के महेश खींची बने दिल्ली के नए मेयर, रविंद्र भारद्वाज बने डिप्टी मेयर

Delhi Mayor Election Result

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के मेयर और डिप्टी मेयर पद पर आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल कर अपना कब्जा कर लिया है। आप के महेश कुमार खींची नए मेयर बन गए। चुनाव में आम आदमी पार्टी को 133 वोट मिले। जबकि बीजेपी को 130 वोट मिले। आप के 8 पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग किया।

read more – Kartik Purnima 2024 : आज कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

वहीं रवींद्र भारद्वाज निर्विरोध डिप्टी मेयर चुने गए हैं। वहीं कांग्रेस ने नए मेयर के लिए कम कार्यकाल होने की वजह से वोटिंग से दूरी बनाने का फैसला किया। हालांकि, एक महिला पार्षद ने कांग्रेस के इस फैसले से नाराजगी जाहिर करते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। वोटिंग से पहले बीजेपी पार्षद सत्या शर्मा की फिर से पीठासीन अधिकारी बनाए जाने का AAP ने विरोध जताया है। दिल्ली मेयर चुनाव में कुल 265 वोट पड़े। इसमें 2 वोट अवैध घोषित किए गए।

बता दें कि महेश खींची करोल बाग के देवनगर वार्ड-84 के आम आदमी पार्टी के पार्षद हैं। मेयर चुनाव में उन्हें कुल 133 वोट मिले हैं। वहीं बीजेपी के उम्मीदवार किशनलाल को 130 वोट ही प्राप्त हुए थे और ऐसे में केवल 3 वोटों के कारण वह हार गए। महेश खींची अनुसूचित जाती से दिल्ली के तीसरे मेयर बने हैं।

read more – Bhopal News : 7 जिंदगियां बचाने वाले वारिस खान की CM ने की सराहना, एक लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की

Exit mobile version